सुधीर दंडोतिया/शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले में दो दिन पहले नाबालिग लड़की से गैंगरेप का मामला सामने आया था। यहां शादी समारोह में शामिल होने आई नाबालिग से दो किशोरों ने वारदात को अंजाम दिया था। अब गैंगरेप मामले में नया मोड़ आ गया है। आरोपियों की संख्या हुई तीन हो गई है। कांग्रेस का आरोप है कि तीसरा युवक कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान के परिवार का सदस्य है।
लोकसभा चुनाव के बीच गैंगरेप केस को लेकर राजनीतिक पारा हाई हो चुका है। कांग्रेस मीडिया अध्यक्ष मुकेश नायक ने भोपाल में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अलीराजपुर के जोबट में 11 साल की बच्ची के साथ बीजेपी प्रत्याशी सुनीता नागर के भतीजे ने दुष्कर्म किया है। एक विवाह समारोह बच्ची शामिल होने बच्ची गई थी। खुले में शौच करने गई बच्ची से सामूहिक बलात्कार किया गया।
‘मध्यप्रदेश क्राइम में नंबर 1 बन रहा है’
मुकेश नायक ने कहा कि मोदी जी कह रहे हमने करोड़ों शौचालय बनाए हैं। लेकिन वन मंत्री के क्षेत्र में खुले में शौच करने गई बच्ची के साथ रेप हो गया। मध्यप्रदेश क्राइम में नंबर 1 बन रहा है। कानून व्यवस्था सत्ता और सत्ता से जुड़े लोगों के लिए विशेषाधिकार बन गए हैं। ये घटना बिल्कुल दिल्ली के निर्भया कांड की तरह है।
पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी बीजेपी पर साधा निशाना
जोबट ने हुई घटना को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है। कमलनाथ ने ‘एक्स’ पर लिखा मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल जिले अलीराजपुर के जोबट थाना क्षेत्र में 11 वर्षीय नाबालिग आदिवासी बच्ची के साथ गैंगरेप का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार महिलाओं और बेटियों को सुरक्षा देने में एक बार फिर नाकाम साबित हुई है। आदिवासियों के लिए देश का सबसे असुरक्षित प्रदेश बन चुके मध्यप्रदेश की इस घटना ने पूरे प्रदेश को शर्मिंदा और शर्मसार किया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक