Lok Sabha Election 2024. बलिया लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी सनातन पांडेय पर मुकदमा दर्ज हुआ है. प्रदेश सरकार और जिलाधिकारी पर टिप्पणी को लेकर पुलिस ने तमाम धाराओं के तहत सपा प्रत्याशी पर मुकदमा दर्ज किया है. सपा प्रत्याशी सनातन पांडे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह डीएम को लेकर टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं.
बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में हार का जिक्र करते हुए सपा प्रत्याशी ने कहा था कि इस बार जनता ने चुनाव जिताया तो सर्टिफिकेट लेकर आऊंगा. अगर मेरे साथ ज्यादती हुई तो मतगणना स्थल के बाहर मेरी लाश या कलेक्टर की लाश आएगी. दो में एक ही होगा. ये मेरा शपथ है. इस बयान के बाद बलिया सदर कोतवाली में सपा प्रत्याशी सनातन पांडेय पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Election : सपा प्रत्याशी की निकली विशाल जनसंपर्क रैली, गाड़ियों को किया गया सीज और चालान
वहीं मुकदमा दर्ज होने के बाद सनातन पांडेय ने कहा कि मेरे ऊपर उस चुनाव में आत्मघाती हमला भी किया गया और हमारे गाड़ी का भी शीशा तोड़ गया था. हम उस प्रकरण को लेकर हाई कोर्ट भी गए पांच सालों में हमे कोई रिलीव भी नहीं मिला. मुझे लगा कि मेरे साथ न्याय नहीं हो रहा है. जब न्याय नहीं मिलेगा तो मैं जनता के बीच कैसे रहूंगा. मैंने कोई भी ऐसा शब्द नहीं कहा, जिससे उनको तकलीफ लगे. मैंने प्रशासन को कहा कि प्रशासन अपने कर्तव्यों का पालन करें.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक