मध्य प्रदेश के तीन जिलों से अग्निकांड की खबर सामने आई है। मंदसौर जिले में एक बिल्डिंग में आग लग गई। अंदर में फंसे लोगों को कांच तोड़कर बाहर निकाला गया। खरगोन जिले में चलते माल वाहक वाहन में आग लगने से लकड़ी का फर्नीचर जलकर राख हो गया। इधर, इंदौर में कचरे के ढेर में लगी आग की चपेट में एक झोपड़ी आ गई।
बिल्डिंग में आग लगने से अफरा-तफरी
प्रीत शर्मा, मंदसौर। शहर के महाराणा प्रताप चौराहे पर स्थित एक बिल्डिंग में आग लग गई। धुआं उठता देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल टीम और कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं बिल्डिंग के अंदर फंसे लोगों को कांच तोड़कर बाहर निकाला गया और आग पर काबू पाया गया। बता दें कि बिल्डिंग में बैंक संचालित है। गनीमत रही है कि समय रहे सभी को बाहर निकाल लिया गया। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
चलते वाहन में लगी आग
हर्षराज गुप्ता, खरगोन। शहर के बड़वान थाना क्षेत्र के काटकूट रोड पर चलते माल वाहक वाहन में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की लपटें देखकर ड्राइवर और हेल्पर ने कूदकर अपनी जान बचा ली। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पीछे रखा लकड़ी का फर्नीचर धू-धूकर जलने लगा। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक फर्नीचर और वाहन जलकर राख हो चुका था। गनीमत रही कि वाहन में लगा सीएनजी गैस सिलेंडर नहीं फटा, वरना बड़ा हादसा को नकारा नहीं जा सकता था। वहीं इस घटना में हजारों का लकड़ी का फर्नीचर जल कर राख हो गया। बताया जा रहा है कि वाहन इंदौर से खंडवा जा रहा था।
आग की चपेट में आई झोपड़ी
चंकी बाजपेयी, इंदौर। शहर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में एक कचरे के ढेर में आग लग गई। आग इतनी भीषण भी कि एक झोपड़ी को भी अपने चपेट में ले लिया और झोपड़ी जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। राहत की बात यह है कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।