राकेश चतुर्वेदी, भोपाल/ बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में दूषित पानी पीने से दो बच्चों की मौत हो गई। बच्चों को डायरिया के बाद जिला अस्पताल के चिल्ड्रन वार्ड में भर्ती कराया गया था जहां दोनों ने दम तोड़ दिया। बच्चों की मृत्यु के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और डॉक्टर पर लापरवाही के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि दवाई देकर डॉक्टरों ने बच्चों को घर भेज दिया था लेकिन उनकी तबियत और खराब हो गई। जिन बच्चों की मौत हुई है वह जय स्तंभ और नागझिरी के रहने वाले थे।
दूल्हे ने ट्रेन के बाथरूम में लगाई फांसी: कल ही मंदिर में रचाई थी शादी, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
दरअसल बुरहानपुर के कई इलाकों में दूषित पानी की वजह से डायरिया का प्रकोप है। गंदा पानी पीकर बच्चों समेत बड़े लोग बीमार हो रहे हैं। आलम यह है कि बड़ी संख्या में मरीज अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। वहीं इस मामले में नगर निगम की लापरवाही भी सामने आ रही है जिसकी वजह से घरों में दूषित पानी की सप्लाई हो रही है।
MP में हनीट्रैप का मामला: 72 साल के बुजुर्ग को बनाया शिकार, 2 महिला और 3 पुरुष गिरफ्तार, 1 फरार
बता दें कि डायरिया का कहर बढ़ते ही स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। हाल ही में स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावित वार्डों के पीने के पानी के सैंपल जांच के लिए पीएचई विभाग को भेजे थे। जिसके बाद प्रभावित वार्डों में स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम डोर टू डोर सर्वे कर मरीजों को दवाई का वितरण कर किया जा रहा है। MPW, ANM , आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ओआरएस, एंटी डायरियल टैबलेट और क्लोरीन की गोलियां बांट रहीं हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक