भोपाल। MP Top News: मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले में दो दिन पहले नाबालिग लड़की से गैंगरेप का मामला सामने आया था। आरोपियों की संख्या हुई तीन हो गई है। कांग्रेस का आरोप है कि तीसरा युवक कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान के परिवार का सदस्य है। पूर्व सीएम कैलाश जोशी के बेटे दीपक जोशी ने बीजेपी प्रत्याशी रोडमल नागर पर रिश्वतखोर होने का आरोप लगाने के लिए खुद का उदाहरण दे दिया। उन्होंने बताया कि बस स्टॉप बनवाने के लिए कमीशन मिलता है, मैंने भी लिया है। 

अपनी दुल्हन के साथ गुजरात जा रहे दूल्हे की लाश ट्रेन के बाथरूम में मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक ने एक दिन पहले ही घर वालों के खिलाफ जाकर मंदिर में शादी की थी। इंदौर नगर निगम में फर्जी बिल घोटाले में पुलिस प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है। बिल घोटाले मामले में ठेकेदार राहुल वढेरा के घर पुलिस का छापा पड़ा है। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज रविवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते है अब तक की बड़ी खबरों पर…

नगर निगम फर्जी बिल घोटाले में ठेकेदार के घर छापा

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर नगर निगम में फर्जी बिल घोटाले में पुलिस प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है। बिल घोटाले मामले में ठेकेदार राहुल वढेरा के घर पुलिस का छापा पड़ा है। राहुल वढेरा जान्हवी कंस्ट्रक्शन फर्म के संचालक है। खबर प्रकाशन के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी मामले में संज्ञान लिया है। पुलिस और नगर निगम की टीम अपटाउन निपानिया में नगर निगम के घोटाले के आरोपी राहुल वढेरा के घर दबिश दी है। टीम पूरे घर की सर्चिंग कर रही है। मौके पर निगम अफसर भी मौजूद है। पढ़ें पूरी खबर

12 नगर निगम में 1800 करोड़ फर्जी बिल घोटाला

इंदौर नगर निगम में 150 करोड़ के फर्जी बिल घोटाले के मामले में कांग्रेस ने बड़ा आरोप लगाया है। मध्य प्रदेश की 12 नगर निगम में 1800 करोड़ का फर्जी बिल घोटाला हो चुका है। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री को ट्वीट कर सीबीआई जांच की मांग की है। पढ़ें पूरी खबर

अलीराजपुर गैंगरेप मामले में गरमाई सियासत

मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले में दो दिन पहले नाबालिग लड़की से गैंगरेप का मामला सामने आया था। यहां शादी समारोह में शामिल होने आई नाबालिग से दो किशोरों ने वारदात को अंजाम दिया था। अब गैंगरेप मामले में नया मोड़ आ गया है। आरोपियों की संख्या हुई तीन हो गई है। कांग्रेस का आरोप है कि तीसरा युवक कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान के परिवार का सदस्य है। पढ़ें पूरी खबर

यह भी पढ़ें: नाबालिग से गैंगरेप मामले में आरोपियों की संख्या हुई 3, तीसरे आरोपी को कांग्रेस ने बताया कै कैबिनेट मंत्री के परिवार का सदस्य : पढ़ें पूरी खबर

नेताजी ने खुद को बताया रिश्वतखोर

कांग्रेस के एक नेता ने भरी सभा में खुद के रिश्वत खाने वाली बात कबूल कर ली। यह सब हुआ राजगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह की आमसभा में। जहां पूर्व सीएम कैलाश जोशी के बेटे दीपक जोशी ने बीजेपी प्रत्याशी रोडमल नागर पर रिश्वतखोर होने का आरोप लगाने के लिए खुद का उदाहरण दे दिया। उनका यह वीडियो अब वायरल हो रहा है। उन्होंने बताया कि बस स्टॉप बनवाने के लिए कमीशन मिलता है, मैंने भी लिया है। पढ़ें पूरी खबर

आदिवासी युवक की हत्या का मामला: परिजनों ने थाने में किया हंगामा

ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सिंधिया नगर में तीन दिन पहले एक आदिवासी युवक की हत्या मामले में आज परिजनों ने थाने में जमकर हंगामा किया। परिजनों की मांग थी कि इस मामले में पुलिस ने सिर्फ तीन लोगों को आरोपी बनाया है, जबकि आरोपियों की संख्या ज्यादा थी। हालांकि, पुलिस ने आरोपी सुनील और अनिल को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन मास्टरमाइंड इनका पिता वीरू अभी तक फरार है। पढ़ें पूरी खबर

MP के बच्चों का पढ़ाई से मोह भंग: 14 लाख ने छोड़ा स्कूल

मध्य प्रदेश सरकार लगातार शिक्षा के क्षेत्र में राज्य की रैंकिंग ऊपर रखने के लिए कई तरह के नवाचार कर रही है। लेकिन फिर भी पढ़ाई से बच्चों का मोह भंग होता दिखाई दे रहा है। इसे लेकर बेहद खतरनाक आंकड़े सामने आए हैं। जिसके बाद स्कूल शिक्षा विभाग इन्हें वापस लाने में जुटा है। पढ़ें पूरी खबर

बुरहानपुर में डायरिया का कहर: चिल्ड्रन वार्ड में दो बच्चों की मौत

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में दूषित पानी पीने से दो बच्चों की मौत हो गई। बच्चों को डायरिया के बाद जिला अस्पताल के चिल्ड्रन वार्ड में भर्ती कराया गया था जहां दोनों ने दम तोड़ दिया। बच्चों की मृत्यु के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और डॉक्टर पर लापरवाही के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि दवाई देकर डॉक्टरों ने बच्चों को घर भेज दिया था लेकिन उनकी तबियत और खराब हो गई। जिन बच्चों की मौत हुई है वह जय स्तंभ और नागझिरी के रहने वाले थे। पढ़ें पूरी खबर 

दूल्हे ने ट्रेन के बाथरूम में लगाई फांसी

 मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। अपनी दुल्हन के साथ गुजरात जा रहे दूल्हे की लाश ट्रेन के बाथरूम में मिलने से सनसनी फैल गई है। मृतक ने एक दिन पहले ही घर वालों के खिलाफ जाकर मंदिर में शादी की थी। शादी के बाद नाबालिग लड़की के साथ समस्तीपुर लोकमान्य टर्मिनस ट्रेन से जा रहा था। इसी दैरान दोनों के बीच झगड़ा हुआ और उसने फांसी लगाकरआत्महत्या कर ली। युवक और युवती बिहार के आरा से सूरत जा रहे थे। पढ़ें पूरी खबर

सोशल मीडिया पर PM मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी

मध्य प्रदेश के शहडोल में एक कांग्रेस नेता को पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना महंगा पड़ा गया। इस मामले में भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष ने शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पुलिस ने कांग्रेस नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया और उसकी तलाश शुरू कर दी है। पढ़ें पूरी खबर

भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच होगी तेज

 मध्य प्रदेश में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ चल रही कार्रवाई में तेजी आएगी। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इसे लेकर सभी विभागों के मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव को पत्र लिखा कर कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। इसे लेकर डेडलाइन भी जारी कर दी गई है। 31 मई से पहले अधिकारियों के खिलाफ चल रही विभाग की जांच पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। पढ़ें पूरी खबर

अमित शाह के बयान के बाद बढ़ी मंत्रियों की धड़कनें, छोड़ना पड़ सकता है पद

मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए दो चरण के मतदान हो चुके हैं। दोनों चरणों में वोटिंग परसेंटेज घटने के बाद बीजेपी की चिंता बढ़ गई है। वहीं अमित शाह के बयान के बाद अब मंत्रियों की धड़कनें भी तेज हो गई है। मध्यप्रदेश में 12 मंत्रियों के क्षेत्र में 8.5% कम वोटिंग हुई है। गौरतलब हो कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भोपाल में वोटिंग से एक दिन पहले कहा था कि जिस मंत्री के क्षेत्र में कम वोटिंग हुई तो उसका मंत्री पद जाएगा। पढ़ें पूरी खबर

लोकसभा चुनाव 2024ः 1503 बुजुर्ग और दिव्यांग वोटर्स ने किया घर से मतदान

भारत निर्वाचन द्वारा बुजुर्गों और दिव्यांगों को सुविधा के तहत दूसरे चरण के चुनाव (Second fase polling) में भोपाल में 1665 मतदाताओं ने घर से मताधिकार का उपयोग किया है। 85+ बुजुर्गों और दिव्यांगों ने होम वोटिंग की है। 26 और 27 अप्रैल को होम वोटिंग हुई है। 26 अप्रैल को 1503 बुजुर्ग और दिव्यांग वोटर्स ने घर से मतदान किया है। 27 को 162 वोटर्स ने घर से मताधिकार का उपयोग किया। कुल 1764 वोटर्स ने होम वोटिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H