न्यायद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में रविवार काे बड़ा हादसा हो गया। जहां तालाब में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से शवों को बाहर निकलवाया। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

गेहूं काट रहे 2 युवक और युवती पर लोमड़ी ने किया हमला, अस्पताल में इलाज जारी

जानकारी के मुताबिक, घटना अनूपपुर जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के मलगा बांव की है। जहां तालाब में डूबने से 14 वर्षीय अमित पटवा 40 वर्षीय हरिसिंह पाव डूबने से मौत हो गई। आशंका जताई जा रही कि अमित नहाने के दौरान डूब रहा होगा, जिसे बचाने के हरिसिंह तालाब में गया होगा, लेकिन दोनों ही पानी में डूब गए।

इधर, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शवाें को बाहर निकलवाया और पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। इस घटना के बाद से मृतकों के परिवार में मातम पसरा हुआ है। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H