लोकप्रिय मैसेजिंग एप WhatsApp के यूजर्स को कंपनी दिन ब दिन नए-नए फीचर्स के साथ अपडेट कर रही है. इस दौरान शानदार फीचर्स लगातार एड हो रहे हैं. जानकारी के अनुसार मेटा के स्वामित्व वाला WhatsApp एक नई सुविधा के साथ यूजर्स को बड़े काम का फीचर देने वाला है. जानकारी के अनुसार WhatsApp यूजर्स को एंड्रॉइड पर चैट टैब से अपने फेवरेट चैट की लिस्ट को तुरंत पाने के लिए एक फिल्टर लॉन्च के बारे में सोच रहा और उस पर काम भी कर रहा है.
कस्टम चैट फिल्टर फीचर पर हो रहा है काम
Wabetainfo में बताया है कि WhatsApp एक कस्टम चैट फिल्टर फीचर पर काम कर रहा है, जो फेवरेट कॉन्टैक्ट और ग्रप पर काम करेगा. WhatsApp इसकी मदद से यूजर्स को सुविधा देगा कि वह अपनी सबसे जरूरी चैटिंग को आसानी से एक्सेस कर सके. अभी यह फीचर Android और IOS यूजर्स के लिए डेवलपमेंट स्टेज में है.
वॉट्सऐप के इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि यूजर्स को अपने फेवरेट यूजर्स से बात करने के लिए बार बार कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं जाना पड़ेगा. इस नए फीचर से वॉट्सऐप यूजर्स के बीच में कम्यूनिकेशन को भी बेहतर करने का मौका मिलेगा. फिलहाल अभी यह फीचर डेवलपमेंट फेज में है और टेस्टिंग पूरी होने के बाद जल्द ही इसे यूजर्स को उपलब्ध कराया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक