किचन अप्लायंसेज के बिना आज के समय में किचन की कल्पना नहीं की जा सकती. मिक्सर ग्राइंडर, माइक्रोवेव ओवन से लेकर सैंडविच मशीन किचन के लिए बहुत जरूरी अप्लायंसेज हो गए हैं. इसनी मदद से किचन में रोजना का खाना पकाने में आसानी होती है. आपको बता दें सैंडविच मशीन, जिसका आजकल लोग जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे में इसकी देखभाल करना भी जरूरी होता है. बता दें हम में से ज्यादातर लोगों को पता ही नहीं होती है सैंडविच मशीन को कैसे साफ किया जाता है? हालांकि, इसे साफ करना बेहद मुश्किल काम है.
कैसे गंदा होता हैं सैंडविच मेकर
सैंडविच बनाते समय कई बार पनीर का टुकड़ा बाहर निकल आता है और सैंडविच मेकर पर चिपक जाता है. इसके साथ ही सैंडविच मेकर में तेल और बटर के जरिए आप सैंडविच बनाया जाता है, जिससे ये चिकना भी हो जाता है. इसे साफ करने में कई बार मुश्किल होती है, क्योंकि सैंडविच बनाते समय ये इतना गंदा हो जाता है कि इसे दोबारा यूज नहीं किया जा सकता.
घर पर तैयार करें साफ करने वाला आइटम
बता दें सैंडविच मशीन को धोने के लिए किसी भी तरह के केमिकल स्प्रे के इस्तेमाल न करें. इसके बजाय आप अपने किचन पैंट्री में पाए जाने वाले कुछ बुनियादी चीजों की मदद से इसे साफ करने वाला प्रोडक्ट तैयार कर सकते हैं. इसके लिए एक बड़ा चम्मच सिरका लेकर एक लिक्विड मिश्रण बनाएं और इसमें आधा कप पानी मिलाएं. इस घोल को एक खाली स्प्रे बोतल में डालें और धीरे-धीरे हिलाएं, ताकि दोनों आइटम्स अच्छी तरह मिल जाएं. इसके बाद इससे सैंडविच मशीन को साफ करें.
इसके अलावा आप घर पर मिश्रण बनाने के लिए 2 बड़े चम्मच सिरका और 1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा का उपयोग भी कर सकते हैं. अगर आपके पास सिरका नहीं है तो आप ताजा नींबू का रस भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इन्हे मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भर लें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक