Rajasthan News: जिले के सीमावर्ती चौहटन और धोरीमन्ना क्षेत्र में रविवार रात को तेज धमाके की गूंज के साथ आसमान से कुछ गिरा। जिसके बाद चर्चा हो रही है कि ये उल्का पिंड था।
स्थानीय लोगों ने इस आसमानी घटना की सूचना पुलिस और प्रशासन को दी, जिसके बाद सरकारी तंत्र हरकत में आ गया। जानकारी के अनुसार जिले के सीमावर्ती चौहटन और धोरीमन्ना इलाके की यह घटना है। देर रात धमाकेदार आवाज के साथ धरती पर कुछ गिरा। इस दौरान आसमान में रात के अंधेरे में भी कुछ समय के लिए उजाला हो गया।
चौहटन उपखंड अधिकारी सुरजभान विश्नोई के अनुसार रविवार रात करीब 10 बजे चौहटन उपखंड क्षेत्र में आसमान से तेज आवाज और रोशनी के साथ कुछ गिरने की सूचना मिली है। अब तक कहीं से किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना और नुकसान की कोई खबर नहीं है।
इधर कांग्रेस के पीसीसी सचिव आजाद सिंह राठौड़ ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि ” मात्र एक सांसद चुनने के चक्कर में जो जहर फैला दिया गया है, इससे शायद ईश्वर भी हमसे बहुत नाराज़ है. उन्होंने आगे लिखा कि बाड़मेर जैसा सदियों से रहा है वैसा ही रहने दो, अन्यथा अंजाम सही नहीं होगा, यही संदेश है।”
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- यूपी में 10वीं और 12वीं की परीक्षा की डेट घोषित, एक क्लिक में देखें पूरी डिटेल्स
- छात्राओं को देख मंत्री ने रुकवाया काफिला, पैदल चलने की पूछी वजह, बच्चियों की शिकायत सुनकर किया ये वादा, Video Viral
- आजादी के 76 साल बाद भोरे विधानसभा की मिट्टी पर लगेगा कोई प्लांट, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस दिन करेंगे लोकापर्ण
- बड़ी खबरः आने वाले 5 सालों के भीतर सरकार ढाई लाख सरकारी पदों पर करेगी भर्ती, CM की घोषणा पर वित्त विभाग ने किया अमल
- छत्तीसगढ़: चरित्र शंका और प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने अपने हाथों से उजाड़ा अपना सुहाग, पुलिस ने किया हत्या का खुलासा