नई दिल्ली . लोकसभा चुनाव को लेकर राजधानी में बड़े स्तर पर तैयारियां चल रही हैं. सोमवार को चुनाव आयोग छठे चरण के लिए अधिसूचना जारी करने जा रहा है. इसके बाद नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
अधिसूचना जारी होते ही दिल्ली की सभी सातों सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. उम्मीदवार छह मई तक पर्चा दाखिल कर सकेंगे. इसको लेकर नामांकन स्थलों पर सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं.
दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय अनुसार 25 मई को होने वाले मतदान के लिए 29 अप्रैल को अधिसूचना जारी किया जाएगा. अधिसूचना होने के साथ-साथ ही चुनाव प्रचार भी शुरू हो जाएगा. इसी दिन से चुनाव प्रचार पर होने वाले खर्च का आकलन भी रिटर्निंग अफसर शुरू कर देंगे. अफसरों का कहना है कि जितने भी रिटर्निंग अफसर हैं, सभी को रोजाना के खर्च को बेहतर तरीके से मॉनिटर करने के लिए कहा गया है. अफसरों का कहना है कि नामांकन करने वाले प्रत्याशी नामांकन ऑफिस में अपने साथ सिर्फ 4 समर्थकों या लोगों को ले जा सकते हैं. कुल मिलाकर 5 लोग ही नामांकन के दौरान मौजूद होने चाहिए. नामांकन ऑफिस के 100 मीटर के दायरे में प्रत्याशी अपने साथ अधिकतम 3 गाड़ियां ही ले जा सकते हैं. सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक नामांकन प्रक्रिया होगी.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अनुसार, अलीपुर, नंद नगरी, शास्त्रत्त्ी नगर, जाम नगर, कंझावला, राजा गार्डन और साकेत में नामांकन दाखिल किए जाएंगे. 29 अप्रैल की सुबह उत्तर पश्चिम दिल्ली के प्रत्याशी योगेंद्र चंदोलिया नामांकन करेंगे.