बलौदाबाजार। लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ होते ही बलौदाबाजार जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से जिले के 85 वर्ष से अधिक और ऐसे दिव्यांग जो मतदान केंद्र नहीं पहुंच सकते, उनके लिए मतदान दलों को उनके घर भेजकर बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान करवाया जा रहा है. जिले में ऐसे 178 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता है जिन्होंने आवेदन दिया था, जिनके घर आज मतदान दल पहुंचकर मतदान करवा रहे हैं. Read More – अमित शाह के वीडियो से छेड़छाड़ : मुख्यमंत्री साय ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- हार देख कर स्तरहीन हथकंडे अपना रही कांग्रेस, Video एडिट कर फैलाया जा रहा भ्रम
कलेक्टर केएल चौहान ने बताया कि जिले में 178 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने आवेदन किया था. इसके बाद आज मतदान दलों को आवश्यक सामग्रियों के साथ उनके घरों में भेजा गया है, जहां वे बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिले के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता सरकार की इस पहल से बडे़ खुश नजर आ रहे हैं. बलौदाबाजार के 69 वर्षीय दिव्यांग नरेंद्र चांवला ने सरकार की इस पहल के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि बुजुर्ग और हम जैसे दिव्यांग जनों के लिए बहुत बड़ी सुविधा है. आज हम भी लोकतंत्र का एक हिस्सा बनकर मतदान किए हैं.
वहीं मतदान दलों की ओर से मतदान के बाद बुजुर्गों का बुके देकर सम्मान किया गया. जिले के भाटापारा निवासी 100 वर्षीय बिसाहिन बाई, बलौदाबाजार निवासी 85 वर्षीय रामप्यारी ठाकुर, ग्राम अमेरा निवास 88 वर्षीय जानकी बाई पटेल और 69 वर्षीय नरेंद्र चांवला ने मतदान किया है और आगे प्रक्रिया जारी है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक