शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कलेक्टर परिसर में उस समय एक अजीब वाकया देखने को मिला, जब कलेक्टर छिंदवाड़ा स्काउट गाइड द्वारा आयोजित पक्षियों को पानी देने के कार्यक्रम के लिए अपने केबिन से बाहर आ रहे थे। इसी दौरान कलेक्ट्रेट परिसर के गेट के बाहर जुन्नारदेव से आए अतिथि शिक्षकों के एक दल ने पिछले 10 माह से वेतन न मिलने के कारण उन्हें घेर लिया। आवेदन देने के बाद कलेक्टर का जवाब सुनते ही दल में से एक महिला शिक्षक भड़क गई और कलेक्टर के साथ तू तू-मैं मैं करने लगी। 

नाबालिग से गैंगरेप: 4 माह का गर्भ ठहरने पर हुआ खुलासा, चार फरार आरोपियों की तलाश  

बात यहां तक आ पहुंची की महिला ने अपनी आत्महत्या की भी चेतावनी दे डाली। जिसके बाद परिसर में मौजूद महिला पुलिसकर्मियों ने महिला को वहां से हटाया। वहींसाथ आए अन्य शिक्षिकाओं का कहना है कि हम अपने वेतन के लिए पिछले 10 माह से परेशान हैं। कलेक्टर के साथ तू तू-मैं मैं करने वाली महिला का नाम ममता परसाई है, जो मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल हरदोई जुन्नारदेव में बतौर अतिथि शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H