Rajasthan News: राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 का मतदान के बाद बीजेपी के स्टार प्रचारक के रूप में अब राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है। भजनलाल शर्मा आज प्रचार के लिए पश्चिम बंगाल पहुंचे। उनके रोड शो में कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिखे।
बता दें कि आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पश्चिम बंगाल कोलकाता के श्रीरामपुर लोकसभा क्षेत्र में रोड शो किया। सीएम भजनलाल शर्मा के रोड शो में जमकर भीड़ दिखाई दी।
भजनलाल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा पहले पश्चिम बंगाल देश को दिशा प्रदान करता था। यह भूमि श्यामा प्रसाद मुखर्जी, स्वामी विवेकानन्द, रविन्द्र नाथ टैगोर जैसे महापुरूषों की जन्म भूमि रही है, मगर आज बंगाल की जनता भ्रष्टाचार, अत्याचार, गुंडागर्दी, घुसपैठ, तस्करी तथा तुष्टिकरण की राजनीति से त्रस्त है। ममता दीदी ने राज्य की जनता के साथ धोखा किया है। राज्य के विकास की गति को कम कर दिया है। हालात यह है कि ममता बैनर्जी केन्द्र की योजनाओं का लाभ भी लोगों तक नहीं पहुंचने दे रही हैं।
उन्होंने कहा कि प. बंगाल के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी को लाने का मानस बना लिया है। उन्होंने कहा कि वे आश्वस्त हैं कि इस लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में बीजेपी 35 से अधिक सीटें जीतेगी। सभा के दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने श्रीरामपुर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कबीर शंकर बोस को वोट कर जिताने की अपील की।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- रायपुर गौ मांस बिक्री मामला : एक और आरोपी गिरफ्तार, अब तक 2 महिलाएं समेत 9 लोग हो चुके हैं अरेस्ट
- 8 साल की बच्ची से रेप की कोशिश: मासूम को अकेला पाकर स्कूल वैन के ड्राइवर ने की घिनौनी करतूत, घर ले जाते समय वारदात को दिया अंजाम
- ‘मृत्यु के बाद आत्मा कहां जाती है’ ये देखने किशोर ने परिवार के सामने किया कुछ ऐसा, कांप उठी परिजनों की रूह
- 38th National Games Uttarakhand : 27 जनवरी से होगा खेलों का आगाज, सीएम ने की ‘अतिथि देवो भव:’ की संस्कृति का पालन करने की अपील
- Lalluram Impact: इंजेक्शन लगाने वाले शिक्षक की क्लीनिक सील, डॉक्टर का रजिस्ट्रेशन हो सकता है रद्द