गरियाबंद। जिले के लदरा ग्राम में एक बार फिर आकाशीय बिजली ने कहर ढाया है. यहां आकाशीय बिजली गिरने से 6 साल की एक बच्ची की मौत हो गई है, जबकि उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि तीन दिन के भीतर गांव में ये दूसरी घटना है. इससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई है. घटना देवभोग थाना क्षेत्र की है. Read More – लोकसभा चुनाव 2024 : बिलासपुर में राहुल गांधी ने आमसभा को किया संबोधित, कहा- ये चुनाव लोकतंत्र, संविधान और आरक्षण को बचाने का है
बताया जा रहा है कि दोपहर का भोजन करने के बाद घर के बाहर बैठे पिता-पुत्री आकाशीय बिजली के चपेट में आ गए. आनन -फानन में परिजनों ने दोनों को देवभोग अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने 6 साल की आरती सोम को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल उसके पिता छबिराम का इलाज जारी है. डॉ. प्रकाश साहू ने बताया कि छबिराम के कमर के नीचे का हिस्सा काम करना बंद कर दिया था. प्राथमिक उपचार के बाद ठीक हो गया है. वहीं उनकी बेटी आरती की मौत हो चुकी थी. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.
उल्लेखनीय है कि तीन दिन पहले शुक्रवार को दोपहर के समय 30 वर्षीय जोगेंद्र नागेश अपने पिता के साथ ईट भट्ठे में काम कर रहा था. इस दौरान मौसम बिगड़ा और आज की तरह उसी लदरा में आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही जोगेंद्र की मौत हो गई. तीन दिन के भीतर इस तरह की घटना के बाद गांव में दहशत है. ग्रामीणों ने एक ही गांव में बार-बार आकाशीय बिजली गिरने की घटना की जांच की मांग की है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक