बेमेतरा. छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में कल रात एक पिकअप और मिनी ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गई. इस दर्दनाक सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है. यह घटना बेमेतरा जिले के कठिया गांव के पास हुई है. इस हादसे में गाड़ी में सवार अन्य 22 लोग घायल हैं. घायलों का रायपुर एम्स में इलाज चल रहा है. उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने मृतकों के परिवार के प्रति गहरा शोक जताया है.

जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव ने पीड़ित परिजनों से मोबाइल पर बात कर सांत्वना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम आपके साथ हैं. ये बहुत दुखद घटना है, अपनों का चले जाना बड़ा पीड़ादायी होता है. सरकार इलाज सहित हर संभव मदद करेगी. वहीं इससे पहले साव ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर जानकारी दी कि घायलों को रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया है. प्रशासन दुर्घटना की जांच कर रही है.

छठी कार्यक्रम से लौटते वक्त हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, यह हादसा बीती रात लगभग 11 बजे बेमेतरा थाना क्षेत्र के कठिया गांव पेट्रोल पंप के पास हुआ. पिकअप में सवार 30 से ज्यादा लोग तिरैया गांव से छठी कार्यक्रम में शामिल होकर अपने गांव पथर्रा लौट रहे थे. इस दौरान कठिया गांव में सड़क किनारे खड़ी माजदा से पिकअप जा टकराई. इस हादसे में अब तक कुल 9 लोगों की मौत हुई है, जबकि 4 की स्थिति गंभीर है. वहीं अन्य 22 घायलों का उपचार बेमेतरा जिला अस्पताल और सिमगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है. दो घायलों का एम्स में इलाज चल रहा है. aiims कार्यपालक निदेशक अशोक जिंदल ने बताया कि 42 वर्षीय उषा साहू और 12 वर्षीय डिंपल साहू का इलाज चल रहा है. महिला और 12 वर्षीय बच्ची अलग-अलग परिवार से हैं. 42 वर्षीय महिला की स्थिति गंभीर है.

ड्राइवर ने बताया कैसे हुआ हादसा

हादसे में घायल पिकअप ड्राइवर प्रेमू साहू ने बताया कि रात के 10 बजे छठी कार्यक्रम से घर वापस आ रहे थे. वहीं सामने से एक ट्रक आया, उसके लाइट से ड्राइवर का आंख बंद हो गया और हड़बड़ी में गाड़ी साइड हो गई. उसके बाद समझ नहीं आया क्या हुआ.

हादसे में जान गवाने वालों के नाम

  • भूरी निषाद (50 वर्ष)
  • नीरा साहू (55 वर्ष)
  • गीता साहू (60 वर्ष)
  • अग्निया साहू (60 वर्ष) पति हगरु साहू
  • मधु साहू (5 वर्ष) पिता दिलीप साहू
  • खुशबू साहू (39 वर्ष) पति दिलीप साहू
  • रिकेश निषाद (6 वर्ष)
  • ट्विंकल निषाद (6 वर्ष)
  • रत्ना साहू (50 वर्ष)

सड़क हादसे में घायलों के नाम

  1. निशा यादव (उम्र 12 साल) पिता जफला यादव
  2. मालती यादव (38वर्ष) पति विश्राम साहू
  3. डिंपल (13वर्ष) पिता राजेश साहू
  4. कविता (40वर्ष) पति तिजराम साहू,
  5. सुकिया बाई (40वर्ष) पति रमेश देवांगन
  6. दुखिया बाई (45 वर्ष) पति रामनाथ यादव
  7. हेमलता साहू (14वर्ष) पिता डुलेश्वर साहू
  8. रेणुका साहू (14वर्ष) पिता राजेंद्र साहू
  9. उर्मिला बाई (50वर्ष) पति सुशील साहू
  10. उषा साहू (42वर्ष) पति संजय साहू
  11. प्रेमु साहू (36 वर्ष) पिता भीखम साहू
  12. लोकेश साहू (20 वर्ष)
  13. सुनीता साहू (50 वर्ष)
  14. पूर्णिमा साहू (8 वर्ष)
  15. दीपिका साहू (12 वर्ष)
  16. लोकपाल साहू (12 वर्ष)
  17. पुन्नी यादव (60 वर्ष)
  18. अहिल्या बाई (55 वर्ष)
  19. रामेश्वरी साहू (28 वर्ष)
  20. सोनबती (60 वर्ष)
  21. अज्ञात महिला (55 वर्ष)
  22. अज्ञात महिला (50 वर्ष)

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक