शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में अस्पताल से बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां मॉर्चरी में रखे शवों को चीटियों खा रही है। एक्सीडेंट में मां-बेटे की मौत के बाद उनके शव को ब्यावरा के अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया था। लेकिन उस पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का ध्यान जाए न जाए लेकिन चीटियों का ध्यान जरूर चला गया। उनके लाश को चीटियां खाने लगीं। इस पर जिम्मेदारों के भी बेहद हैरान करने वाला जवाब सामने आया है। बीएमओ डा.सोरेन दत्ता ने इस मामले पर कहा कि जहां खून होता है, वहां पर चीटियां आती हैं।    

इंदौर लोकसभा की तस्वीर साफः 23 में से कांग्रेस समेत 9 प्रत्याशियों ने लिया नाम वापस, अब मैदान में 14 प्रत्याशी, MLA घनघोरिया बोले- BJP ने दिया प्रलोभन

दरअसल बीते शुक्रवार की रात खानपुरा के पास हुआ एक सड़क हादसे में मां बेटे और बेटी तीनों की मौत हो गई थी। बाइक पर सवार परिवार को एक लोडिंग वाहन ने टक्कर मार दी थी जिसमें मां और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं बेटी को भोपाल रेफर किया गया था जहां अस्पताल में उसने भी दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के लिए मां और बेटे के शव को ब्यावरा मॉर्चरी में रखा गया था। 

प्रिंटिंग प्रेस में आत्महत्या… 8 पन्ने के सुसाइड नोट में मेट्रो रेल अधिकारी का नाम, खुदकुशी की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

लेकिन शव को इतने अव्यवस्थित तरीके से रखा गया था कि पोस्टमार्टम से पहले शवों पर चीटियां ही चीटियां नजर आई। जिसे देखकर मृतक के परिजनों की रूह कांप गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि ब्यावरा सिविल अस्पताल की मॉर्चरी में शवों को रखा गया था। सुबह जब देखा तो चीटियां उसे खा रही थी। शवों के चेहरे पर चीटियां के खाने के निशान भी पड़ गए थे। वहीं जिम्मेदारों का जवाब भी बड़ा ही  बेतुका है जिम्मेदारों का कहना है जहां खून होता है वहा चीटिया आ ही जाती है।

लोकतांत्रिक मूल्यों का हो रहा बलात्कार: अक्षय बम के इस्तीफे से टेंशन में कांग्रेस, PCC चीफ और विवेक तन्खा ने BJP पर बोला हमला

 इस मामले में बीएमओ डा.सोरेन दत्ता ने कहा कि रात में एक्सीडेंटल बॉडी आई थी। शवों को पुलिस और परिजनों ने अंदर रखा था और ताला लगा दिया था। अब शव से खून निकल रहा था तो शायद दीवारों से चीटियां आ गई होंगी। हालांकि वहां सफाई रहती है। फिर भी देखते हैं कि क्या कर सकते हैं। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H