लुधियाना. पंजाब के विभिन्न इलाकों में पशुओं के अंदर – फैली बीमारी को रोकने के लिए पंजाब सरकार ने पशु मंडियां लगाने पर फिलहाल रोक लगा दी है. पशु पालन विभाग के संयुक्त सैक्रेटरी की तरफ से लिखित हुक्म जारी किए गए हैं. इसकी पालना करते हुए रविवार को खन्ना में भी पशु मंडी नहीं लगाने दी गई.

पशु पालन विभाग के डिप्टी डायरैक्टर डा. परमदीप सिंह वालिया ने कहा कि कुछ समय से पंजाब के अलग-अलग इलाकों के अंदर पशुओं में मुंह खुर व – गल्ल घोटु के लक्षण पाए गए हैं, जिसके – बाद पंजाब सरकार ने गुरु अंगद देव वैटर्नरी एंड एनिमल साइंसेज यूनिवर्सिटी लुधियाना व पशुओं में विभिन्न बीमारियों की जांच के लिए जालंधर में स्थापित लैबोरेटरी की सिफारिश पर 30 अप्रैल तक पशु मंडियों पर रोक लगाई गई है.


डिप्टी कमिशनर लुधियाना साक्षी साहनी ने बताया कि पशु मंडियों में बड़ी संख्या में पशु पालक पशुओं की खरीदारी करने के लिए आते है. इस वजह से पशुओं में बीमारी के फैलने का अंदेशा ज्यादा रहता है. डिप्टी डायरैक्टर पशु पालन लुधियाना डा. परमदीप सिंह वालिया के अनुसार पशु पालन विभाग टीम की तरफ से पशुओं को घरों में जाकर टीके लगाए जा रहे है.