अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार. कसडोल विधानसभा में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) और बसपा में घमासान मच गया है. प्रदेश में बसपा से गठबंधन होने के बावजूद जोगी कांग्रेस ने अपने दो नेताओं को बी फार्म जारी कर दिया. और दोनों ने इसे जमा भी कर दिया. शिकायत होने पर इसका निर्णय रिटर्निंग ऑफिसर को करना पड़ा.
दरअसल एक पार्टी के दो बी फार्म जमा होने पर आपत्ति दर्ज कराई गई थी. इसके बाद कसडोल के रिटर्निंग आफिसर ने सुनवाई के लिए शनिवार को परमेश्वर यदु और राहुल कैवर्त्य को बुलाया गया. सुनवाई में रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया कि परमेश्वर यदु ने सबसे पहले नामांकन फार्म जमा किया है. इसलिए परमेश्वर यदु को पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया जाता है. साथ ही राहुल को निर्दलीय प्रत्याशी घोषित किया जाता है. अब परमेश्वर यदु को हल चलाता हुआ किसान का चुनाव चिन्ह मिल गया है. निर्दलीय प्रत्याशी घोषित होने पर राहुल कैवर्त्य ने कहा कि आगे क्या करना है यह 5 नवंबर के बाद पता चलेगा.
आपकों बता दें कि प्रदेश में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने बसपा के साथ गठबंधन किया है. इसके तहत बसपा को कसडोल सीट मिली है. बसपा ने कसडोल से रामेश्वर कैवर्त्य को प्रत्याशी घोषित किया है. उन्होंने नामांकन भी जमा कर दिया है. अब देखने वाली बात है कि इस घमासान पर जोगी कांग्रेस और बसपा क्या निर्णय लेते हैं.