भोपाल। MP Top News: इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम अपना नामांकन वापिस लेकर बीजेपी में शामिल हो गए। भोपाल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और विधायक विक्रांत भूरिया पर एफआईआर हुई है। इंदौर हाईकोर्ट ने धार भोजशाला में सर्वे के लिए ASI को 8 हफ़्तों का अतिरिक्त समय दिया है।  मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज सोमवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते है अब तक की बड़ी खबरों पर…

भोपाल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी

भोपाल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। एयरपोर्ट के ऑफिशियल मेल आईडी पर अज्ञात शख्स ने एक धमकी भरा ईमेल भेजा है। धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट हो गई। भोपाल के एयरपोर्ट अथॉरिटी समेत भारत के कई एयरपोर्ट पर इस तरह का मेल आया है। सुरक्षाकर्मियों ने मेल के आने के बाद एयरपोर्ट और तमाम प्लेन की जांच की। हालांकि कहीं पर भी बम नहीं मिला। इस मामले में भोपाल एयरपोर्ट अथॉरिटी ने गांधीनगर पुलिस में अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। गांधी नगर पुलिस और सायबर पुलिस इसकी संयुक्त जांच करेगी। पढ़ें पूरी खबर

इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम बीजेपी में हुए शामिल

मध्य प्रदेश में कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के चौथे चरण के लिए नाम वापसी के आखिरी दिन इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने नामांकन वापस ले लिया है। वे विधायक रमेश मेंदोला के साथ निर्वाचन कार्यालय पहुंचे और अपना नाम वापस ले लिया। जिसके बाद अक्षय बम ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। पढ़ें पूरी खबर

PCC चीफ और कांग्रेस विधायक पर FIR दर्ज

मध्य प्रदेश की सियासत में इस समय घमासान मचा हुआ है. इसी बीच एक औहर बड़ी खबर सामने आई है. अलीराजपुर में एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (FIR On Jitu Patwari) और झाबुआ से कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया पर FIR दर्ज हुआ है.

दरअसल, पिछले दिनों एक बालिका के साथ हुए दुष्कर्म के पीड़ित परिवार की पहचान उजागर करने के मामले में पुलिस ने एफआईआईआर दर्ज किया है. एक महिला ने जोबट पुलिस थाने में आवेदन देकर दोनों नेताओं की शिकायत की है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है. पढ़ें पूरी खबर

हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, धार भोजशाला सर्वे के लिए ASI को मिला 8 हफ्ते का और समय

भोजशाला सर्वे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। इंदौर हाईकोर्ट ने धार भोजशाला के सर्वे के लिए ASI को आठ सप्ताह का अतिरिक्त समय दिया है। कोर्ट ने 4 जुलाई के पहले अधिकारियों को फाइनल रिपोर्ट देने के लिए कहा है। इंदौर हाईकोर्ट में आज धार भोजशाला के सर्वे के लिए और समय की मांग की गई थी। मुस्लिम पक्ष ने सर्वे अवधि पर रोक लगाने की याचिका लगाई थी लेकिन न्यायालय ने उनकी याचिका खारज कर कर दी। सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने सर्वे की समय अवधि को बढ़ा दिया है। पढ़ें पूरी खबर

बीजेपी नेता पर जानलेवा हमला: गले पर मारा चाकू

मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां भाजपा नेता पर जानलेवा हमला किया गया है। बताया गया कि नशे के खिलाफ मुहिम चला रहे थे। बदमाशों ने गले पर चाकू से वार कर घायल कर दिया। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पढ़ें पूरी खबर

लोकसभा चुनाव के पहले-दूसरे चरण का लेखा-जोखा, बीजेपी प्रत्याशी ने दिल खोलकर किया खर्च

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के पहले और दूसरे चरण का मतदान हो चुका हैं। फर्स्ट और सेकंड फेस की वोटिंग के बाद प्रत्याशियों ने चुनाव आयोग (Election Commission) को खर्च का लेखा जोखा सौंपा है। बालाघाट से बीजेपी प्रत्याशी ने दिल खोलकर खर्च किया। वहीं नकुलनाथ और बंटी साहू के खर्च से इलेक्शन कमीशन संतुष्ट नहीं है। पढ़ें पूरी खबर

विधायक रामनिवास रावत और इंदौर से पूर्व प्रत्याशी भी BJP में होंगे शामिल

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सियासी हलचल तेज हो गई है। इंदौर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी (Indore Lok Sabha Congress candidate) अक्षय कांति बम (Akshay Kanti Bam) ने न केवल नामांकन वापस लिया है, बल्कि भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण कर ली है। वहीं अब खबर है कि कल Congress को एक और बड़ा झटका लगने वाला है। पढ़ें पूरी खबर

2 भाइयों ने की खुदकुशी

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में पुलिस की कार्रवाई के डर से दो भाइयों ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में लिया। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पढ़ें पूरी खबर

राज्य मंत्री का बड़ा बयानः बोले- आरक्षण को किसी ने हाथ लगाया तो हाथ जला देंगे

मध्यप्रदेश के राज्य मंत्री का आरक्षण को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। एक विवाह कार्यक्रम में पहुंचे राज्य मंत्री ने कहा कि आरक्षण को किसी ने हाथ लगाया तो हाथ जला देंगे। उनके बयान के बाद जमकर बवाल की खबर है। पढ़ें पूरी खबर

निगम फर्जी बिल घोटाले में बड़ी कार्रवाईः आरोपी दो ठेकेदार गिरफ्तार

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर नगर निगम में 125 करोड़ घोटाले के आरोपी दो ठेकेदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ठेकेदार ने फर्जी बिल लगाकर करोड़ों का घोटाला किया है। पुलिस प्रशासन ने फरार दोनों आरोपियों पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H