रायपुर। कांग्रेस का महिला सम्मेलन सप्रे शाला मैदान में हुआ. सम्मेलन में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि हम लोगों ने अपने घोषणापत्र में रोजगार, युवा, किसान, महिला के लिए घोषणाएं की है. देश में बदलाव का माहौल है, भाजपा का जाना तय है. जो सरकार केंद्र में बैठी है वह सिर्फ वादा करती हैं. कांग्रेस पार्टी ने महिलाओं पर केंद्रित कर अपनी योजना बनाई है. कांग्रेस की गारंटी पर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे, राहुल गांधी के साइन है और इसमें हमने वादा किया है कि गरीब परिवार की महिला को हम एक लाख रुपए हर साल देंगे. जो लोग यह कहते हैं पैसा कहां से आएगा तो चंद उद्योगपतियों का 16 लाख करोड़ माफ कर सकते हैं तो गरीब माता बहनों के खाते में साल में एक लाख रुपए कैसे नही आ सकता है.
हमने रोजगार का कानून बनाया है. गरीब तपके को ताकत देने का काम हम लोगों ने किया. यह समय बदलाव का है. छत्तीसगढ़ में लोगों ने मन बनाया है की बदलाव होगा. महंगाई आसमान छू रही है. इसको लेकर केंद्र सरकार ने कोई काम नहीं किया है. महंगाई, बेरोजगारी को देखते हुए आप लोगों को अपने वोट का सदुपयोग करना चाहिए. विकास उपाध्याय को अपना आशीर्वाद दे सभी लोग कांग्रेस का दामन थामे. मंदिर, मस्जिद, मंगलसूत्र की वह लोग बात कर रहे हैं.
विकास उपाध्याय ने कहा – भाजपा घर-घर में महंगाई लाई
सम्मेलन में कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने कहा कि कांग्रेस के विचारधारा महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी की विचारधारा है. भाजपा ने 10 साल पहले चुनाव में बड़े-बड़े वादा किए लेकिन भाजपा की सरकार ने धोखा देने का काम किया है. एक तरफ कांग्रेस पार्टी की सरकार ने छत्तीसगढ़ में स्वामी विवेकानंद स्कूल खोला, बिजली बिल हाफ योजना से बिजली का बिल हाफ किया. उन्होंने कहा कि देश का सबसे ज्यादा कोई परेशान होता है तो हमारी दीदी लोग होती हैं. घर का राशन, पानी, गैस यह सबकी जिम्मेदारी महिलाओं पर रहती है. कमाई कम और खर्चा ज्यादा है. भाजपा ने घर-घर में महंगाई लाई है. भाजपा ने महतारी वंदन योजना के तहत सबके घर में एक-एक 1000 देने के नाम पर महिलाओं के साथ धोखा किया है. राहुल गांधी ने पदयात्रा कर न्याय यात्रा कर 10 गारंटी और 25 न्याय के साथ लड़ाई लड़ना चाहते हैं. सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय, महापौर एजाज ढेबर समेत कांग्रेस नेता शामिल हुए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक