आई मेकअप के बिना पूरा लुक अधूरा सा लगता है, आजकल तरह-तरह के आई मेकअप ट्रेंड देखने को मिल रहे हैं.ब्यूटी एक्सपर्ट्स की मानें तो मेकअप करके समय आंखों का ध्यान रखना जरूरी है.कई बार लोग मेकअप को लेकर ज्यादा एक्सपेरिमेंटल हो जाते हैं. जब आई मेकअप करते हैं तो इसमें मस्कारा का इस्तेमाल भी किया जाता है. मस्कारा मेकअप लुक को और ज्यादा ग्रेस देता है. ये आंखों को खूबसूरत दिखाने का काम करता है. इसकी मदद से पलकें घनी नजर आती है.ये एक ऐसा आई मेकअप प्रोडक्ट है, जो हर महिला के पास होता है. लेकिन बार-बार मस्कारा का इस्तेमाल करने से पलकें टूटती हैं और आंखों पर भी बुरा असर देखने को मिलता है.आइए जानते हैं कि इसके ज्यादा इस्तेमाल के नुकसान.
आंखों में जलन
कई बार जरूरत से ज्यादा मस्कारा लग जाता है, जो आंखों में चला जाता है. इसके चलते आंखों में जलन की दिक्कत हो सकती है.इससे आपकी आंखों में रेडनेस या खुजली की शिकायत भी हो सकती है.इसलिए ज्यादा मस्कारा न लगाएं.
ड्राई आई
कई बार मस्कारा ड्राई आई सिंड्रोम का कारण भाी बन सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि मस्कारा में मौजूद इंग्रीडिएंट्स मेइबोमियन ग्रंथियों को ब्लॉक करके ड्राई आई की दिक्कत बढ़ा सकते हैं.इस स्थिती में मस्कारा का इस्तेमाल बंद कर दें और आंखों के एक्सपर्ट से मिलें.
एलर्जी होना
मस्कारा से एलर्जी हर किसी को नहीं होती.लेकिन कई लोग मस्कारा लगाने के बाद एलर्जी होने की शिकायत कर सकते हैं. एलर्जी में आंखों के आसपास रेडनेस, सूजन या फिर दाने हो सकते हैं.मस्कारा में कई तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल होता है,तो एलर्जी का कारण बनते हैं.
पलकों का टूटना
मस्कारा लगाने का सबसे ज्यादा नुकसान पलकों को हो सकता है.जब मस्कारा पलकों से हटाया जाता है, जो उसे रिमूव करने के लिए जोर लगाया जाता है.ऐसे में पलकें टूटने का खतरा भी रहता है. इसलिए ज्यादा बार एक ही जगह पर मस्कारा न लगाए.इससे पलकें टूटने का भी डर रहता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक