शब्बीर अहमद, भोपाल. MP Today Weather Update मौसम के मिजाज में लगातार बदलाव आ रहा है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इसका असर देखने को मिल रहा है. आलम यह है कि प्रदेश के कई शहरों में गर्मी के तीखे तेवर (MP Heatwave Alert) देखने को मिल रहा है. कई शहरों का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है.
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 42.4 डिग्री के साथ रीवा सबसे ज़्यादा गर्म रहा. भोपाल में सीज़न का सबसे गर्म दिन रहा. पारा 41 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा. जबकि जबलपुर, सतना, दमोह, खंडवा, खजुराहो में पारा 42 डिग्री के पार पहुंच गया.
प्रदेश के 6 शहरों उज्जैन, इंदौर, छिंदवाड़ा, पचमढ़ी और रायसेन को छोड़कर सभी जगह तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया. 2 से 3 दिन बाद फिर तेज गर्मी का दौर शुरु हो गया है.
मई में और बढ़ेगा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार पिछले तीन दिन में पूरे प्रदेश में एक डिग्री तापमान बढ़ा है. टीकमगढ़ के तापमान में 6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है. विभाग ने मई महीने में तापमान 47 डिग्री तक पहुंचने की में संभावना जताई है.
22 से ज्यादा जिलों में लू चलने के आसार
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 22 से ज्यादा जिलों गर्म हवाएं चलने की बात कही है. दोपहर के समय लू चलने के भी आसार हैं. वहीं बुधवार से दिन और रात के तापमान में और ज्यादा बढ़ोतरी होगी. इसके बाद मई के पहले हफ्ते से ही प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो जाएगा.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक