Rajasthan News: राजस्थान की बाड़मेर-जैसलमेर-बालोतरा संसदीय क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी सहित उनके दर्जनों समर्थकों के खिलाफ बालोतरा में मामला दर्ज कर लिया गया है।
रविंद्र सिंह भाटी पर धारा 144 उल्लंघन, हाईवे जाम, राजकार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। पचपदरा थानाधिकारी अमराराम खोखर ने भाटी सहित उनके 23 समर्थकों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट भी पेश की है, जिसमें IPC की धारा 283, 186, 188, 147 का जिक्र है। बता दें कि रविंद्र सिंह भाटी वर्तमान में शिव विधानसभा से विधायक हैं।
बता दें कि 27 अप्रैल को भाटी द्वारा बालोतरा एसपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन से NH-12 जाम हो गया था। रविंद्र सिंह भाटी ने मतदान दिवस के दिन उनके समर्थकों और एजेंटो के साथ की गई मारपीट का विरोध करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की थी। पचपदरा थाना अधिकारी अमराराम खोखर के अनुसार शनिवार को हुई घटना को लेकर पचपदरा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया है।
एफआईआर में भाटी समेत इनका नाम
इस मामले में पचपदरा थाने में रविंद्र सिंह भाटी, हिन्दू सिंह, ऋषभ दानी जैन, सौरभ सिंह, घनश्याम सिंह, नरपत सिंह, रहिशदान,राजेंद्र जैन,राणीदान, अमरसिंह, पीरसिंह,कपील खटीक, प्रकाश दान, महेश प्रजापत, माघु सिंह,सवाई सिंह, रामसिंह, मिलन सिह खारवाल, मगन सिंह, बन्टी राजपूत, विक्रम सिंह,जसू, राजू खारवाल, नेमीचंद, लक्ष्मण सिंह, त्रिलोक सैन, नितेश, दौलत सिंह, चिन्टु युगल सिंह, जेपी, राहुल सहित अन्य लोगों पर मामला दर्ज हुआ है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Uttarakhand Nikay Chunav : 23 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित, आदेश जारी
- CM साय कल तातापानी महोत्सव का करेंगे शुभारंभ, बलरामपुर-रामानुजगंज जिले को देंगे 167 करोड़ की सौगात, छत्तीसगढ़ी, बॉलीवुड और भोजपुरी कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा संगम
- दिल्ली विधानसभा चुनाव: राहुल गांधी का बड़ा हमला, कहा- पीएम मोदी और केजरीवाल में कोई अंतर नहीं
- MP TOP NEWS TODAY: बीजेपी जिला अध्यक्ष की नई लिस्ट जारी, सिंहस्थ-2028 को लेकर तैयारियां तेज, जीवाजी यूनिवर्सिटी के कुलगुरु समेत 19 प्रोफेसर्स पर केस दर्ज, धार्मिक नगरों में शराबबंदी पर PCC चीफ ने साधा निशाना, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- मत करो… पत्नी के सामने ही GF से Sex करता था पति, फिर रजाई में लपेटकर…