IPL 2024, Playoffs Scenario: आईपीएल 2024 में अब तक 47 मैच पूरे हो गए हैं. प्लेऑफ की तस्वीर लगभग साफ हो रही है. टॉप 4 के लिए 6 टीमें में जंग है. वहीं 3 टीमें लगभग बाहर हो गई हैं.
IPL 2024, Playoffs Scenario: आईपीएल 2024 की प्वाइंट टेबल रोचक हो चुकी है. दूसरे हाफ में हर मैच के बाद प्वाइंट टेबल बदल रही है. इस सीजन 47 मैचों के बाद राजस्थान रॉयल्स का जलवा है. इस टीम की प्लेऑफ में एंट्री लगभग तय हो गई है. इधर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत के साथ केकेआर ने भी फ्लेऑफ का दावा मजबूत कर लिया है. चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद और LSG की टीम भी प्लेऑफ के करीब हैं.
3 ऐसी टीमें हैं, जिनके लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल होती जा रही है. इनमें आरसीबी, मुंबई इंडिंयस, पंजाब किंग्स की टीमें शामिल हैं.
आईपीएल 2024: प्लेऑफ में इन 5 टीमों का दावा मजबूत (IPL 2024 Playoffs Scenario)
- राजस्थान रॉयल्स- 9 मैचों में 16 अंक
- केकेआर- 9 मैचों में 12 प्वाइंट
- चेन्नई सुपर किंग्स- 9 मैचों में 10 अंक
- सनराइजर्स हैदराबाद- 9 मैचों में 10 प्वाइंट
- लखनऊ सुपरजायंट्स- 9 मैचों में 10 अंक
1 हार तय कर देगी इन 3 टीमों की विदाई
1. आरसीबी
आरसीबी ने इस सीजन 10 में से अपने 3 मैच जीते हैं. अब उसे अगले 4 मैच लगातार जीतना होंगे. तब जाकर 14 अंक हो पाएंगे. इसके बाद भी उसे नेट रन रेट पर निर्भर रहा होगा. अगर टीम इस बीच एक भी मैच हार जाती है तो उसका प्लेऑफ में जगह बनाने का सपना टूट जाएगा.
2. मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस ने इस सीजन 9 में से 3 मैच जीते हैं. टीम के पास 6 अंक हैं और अभी उसे 5 मैच खेलना है. अगर टीम अगले सभी मैच जीत लेती है तो उसके 16 अंक होंगे. लेकिन इस बीच एक भी हार मिलती है तो प्लेऑफ में टीम का पहुंच पाना मुश्किल हो जाएगा, क्योंकि प्लेऑफ के लिए आपको कम से कम 16 अंक की जरूरत होती है.
3. पंजाब किंग्स
शिखर धवन की कप्तानी वाली इस टीम ने 9 में से 3 मैच जीतकर 6 अंक हासिल किए हैं. अभी टीम को 5 मैच खेलना है, जिसमें उसे कम से कम 10 अंक की जरूरत होगी, यानी अगले सभी मैच जीतना होंगे, जो मुश्किल नजर आता है. अगर एक मैच टीम हारती है तो वो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक