रमेश सिन्हा, महासमुंद। जिले के सरायपाली शहर के एक निजी हॉस्पिटल में डॉक्टर की लापरवाही से एक महिला की मौत का मामला सामने आया है. महिला की मौत के बाद से परिजनों ने हॉस्पिटल में प्रदर्शन किया और कार्रवाई की मांग की है. इस हॉस्पिटल में मौत का यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई सारी घटनाएं सामने आई है. यह मामला सरायपाली थाना क्षेत्र का है. इस मामले में अस्पताल प्रबंधन से पक्ष लेने की कोशिश की गई लेकिन उनका मोबाइल बंद बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, मृतक महिला रिंकी प्रधान पति दिनेश प्रधान वार्ड क्रं.09 के निवासी है. बीते दिन महिला को डिलीवरी केस के मामले में भारती हॉस्पिटल ले जाया गया था. जहां डिलीवरी के बाद बच्चा स्वस्थ रूप से मिला मगर बच्चे को जन्म देने वाली मां की डॉक्टर की लापरवाही से जान चली गई. मृतक महिला के परिजनों ने बताया कि महिला की मौत बीती रात 9 से 12 बजे के बीच में हो गई थी. मगर हॉस्पिटल के डॉक्टर और स्टाफ ने मृतिका के परिजनों को मौत की जानकारी नहीं दी, उल्टा गुमराह करते रहे और मौत होंने के बाद भी इस विषय में बताना जरूरी नहीं समझा. बल्कि मृतिका के परिजन जब हाल चाल पूछना चाहे तो उन्हें डॉक्टर और स्टाफ ने गोल मटोल जवाब दिया. वहीं आईसीयू में भर्ती महिला के पास स्टाफ का आना जाना भी कम हो गया था. जिसके बाद परिजनों ने हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखा तब जाकर यह मामला साफ-साफ नजर आया कि महिला की मौत रात में ही चुकी है और हॉस्पिटल के डॉक्टर और स्टाफ महिला के स्थिति को नाजुक बताते हुए रायपुर रेफर करने की बात कर रहे थे.
हॉस्पिटल में महिला की मौत के बाद बाकी अन्य डॉक्टर भी उपस्थित नहीं मिले. साथ ही मृतक महिला की मृत्यु रिपोर्ट भी नहीं दे रहे थे तब जाकर मृतक महिला के परिजनों ने सरायपाली थाने में मामले की जानकारी दी. जिसके बाद सरायपाली पुलिस पूरे बल के साथ हॉस्पिटल में पहुंची तब जाकर कहीं मामला शांत हुआ.
इस मामले में सरायपाली तहसीलदार ने कहा कि महिला की मौत की खबर रात में मिली है. मगर पीएम रिपोर्ट के बाद ही कुछ विधिवत कार्रवाई किया जायेगा. वहीं मामले में वार्ड क्र.09 के पार्षद हेमंत प्रधान ने इस विषय में कड़ी निंदा की है. साथ ही इस पूरे मामले में हॉस्पिटल के डॉक्टर की लापरवाही बताया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक