कुमार इंदर, जबलपुर. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक रेलवे के अधिकारी पर महिला सहकर्मी ने दुष्कर्म और अश्लील फोटो खींचकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. महिला सहकर्मी का यह भी आरोप है कि रेलवे अधिकारी उसे कई जगह ले जाकर दुष्कर्म किया. फिलहाल मामले में पुलिस ने अब आरोपी को जेल भेज दिया है.
दरअसल, पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के कार्मिक विभाग के अधिकारी (चीफ वेलफेयर इंस्पेक्टर) को अपनी सहकर्मी महिला की अश्लील फोटो खींचकर ब्लैकमेल करके बलात्कार करने के आरोप में जेल की हवा खानी पड़ी. वहीं पुलिस की इस कार्रवाई के बाद मंडल रेल प्रशासन ने भी अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक एक महिला रेल कर्मचारी ने सिविल लाइन थाने में पिछले दिनों लिखित शिकायत दी थी, जिसमें कहा गया था कि रेलवे का चीफ वेलफेयर इंस्पेक्टर विनोद कोरी निवासी कोरी मोहल्ला पुरवा गढ़ा, पिछले काफी समय से उसके साथ अश्लील हरकतें करता था. कुछ समय पूर्व वह गौर क्षेत्र स्थित होटल रैन बसेरा भोजन कराने के लिए ले गया. जहां पर एक रूम में ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया. इसी तरह उसने पहले गोवा, कन्नूर ले जाकर भी दुराचार किया.
रेप के दौरान बनाया अश्लील वीडियो
इस दौरान उसने उसका अश्लील फोटो भी बना लिया था. युवती की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने घटनास्थल बरेला थाना के गौर चौकी क्षेत्र का होने के कारण मामले को बरेला थाना भेज दिया, जहां जांच के बाद आरोपी विनोद कोरी को बीते 21 अप्रैल 2024 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
पुलिस ने दी थी रेलवे को सूचना
वहीं इस पूरे मामले में बरेला पुलिस ने अपनी पूरी कार्रवाई करने के बाद लिखित में जानकारी जबलपुर रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी को दी. जिसके बाद रेल प्रशासन ने आरोपी विनोद कोरी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है.
महिला ने रेलवे में पहले भी की थी लिखित शिकायत
बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला कर्मचारी ने सहकर्मी चीफ वेलफेयर इंस्पेक्टर की अश्लील हरकतें, प्रताडऩा की लिखित सूचना मंडल के रेल अधिकारी को की थी. इस मामले में विशाखा कमेटी गठित कर जांच की गई थी. कमेटी ने आरोपी के खिलाफ़ कोई कड़ी कार्रवाई करने के बजाए उसे सिर्फ आरोपी रेल कर्मचारी को शोकॉज नोटिस दिया था. जिसके बाद आरोपी विनोद कोरी महिला कर्मचारी को लगातार धमकाते हुए और वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहा था. जिससे परेशान होकर महिला अपनी मां को पूरी जानकारी दी और फिर पुलिस के पास पहुंची. जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी हुई.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक