कर्ण मिश्रा, ग्वालियर/ श्योपुर। लोकसभा चुनाव 2024 के बीच मध्य प्रदेश में कांग्रेस को एक के बाद एक झटके लग रहे है। एक-एक कर कई नेता पार्टी का हाथ छोड़ बीजेपी का दामन थाम रहे हैं। इसी बीच पूर्व मंत्री और विजयपुर विधायक रामनिवास रावत आज मंगलवार को BJP में शामिल हो गए। उनके साथ मुरैना की महापौर शारदा सोलंकी ने भी बीजेपी की सदस्यता ले ली। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उन्हें सदस्यता दिलाई।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और न्यू जॉइनिंग टोली के संयोजक और पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद रहे। विजयपुर विधानसभा के गल्ला मंडी में आयोजित जनसभा के दौरान सभी ने बीजेपी की सदस्यता ली। बता दें कि कल ही इंदौर प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापिस ले लिया था जिसके बाद वह बीजेपी में शामिल हो गए थे। साथ ही विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी रहे राजा मंदवानी ने भी कल कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी की सदस्यता ले ली थी।
बीजेपी में शामिल होने के बाद रामनिवास रावत ने जय श्री राम और भारत माता की जय के साथ संबोधन शुरू किया। उन्होंने कहा, विजयपुर के लिए इतिहास में आज का दिन लिखा जाएगा आज का दिन ऐतिहासिक दिन है। मंच पर बैठी हुई त्रिमूर्ति ऐतिहासिक दिन को लिखेगी। 1984 से लेकर अभी तक 40 साल मुझे राजनीति में काम करते हुए हो चुके हैं। आप लोगों ने लगातार मेरी पहचान बनाई है। 6 बार मुझे यहां से विधायक बनाया है, लेकिन हर आदमी की इच्छा होती है कि व्यक्ति अपने और अपने परिवार के लिए, अपने क्षेत्र के लिए कुछ करे।
उन्होंने आगे कहा, जब मैं पहली बार विधायक बना था, मेरी एक ही इच्छा थी कि इस पूरे क्षेत्र में सबसे पहले हर खेत तक पानी पहुंच जाए। जनता ने तो मेरा साथ दिया। जब मुझे मौका मिला, मैं योजना भी लेकर आया। मुझे विश्वास है कि मोहन यादव के नेतृत्व में महाकाल के सेवक हैं उन पर परम कृपा है। उनके नेतृत्व में बहुत जल्द ही पानी की परियोजना शुरू होगी। मेरी इच्छा रही है क्षेत्र का विकास हो। मैं आप लोगों से अनुमति लेकर स्वीकृति लेकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुआ हूं। इसका सबसे बड़ा कारण है कि मैं क्षेत्र के विकास को प्रदेश के मुख्य धारा से जोड़ने का काम करना चाहता था लेकिन मुझे मंच वालों ने आश्वासन दिया है।
मंच पर बैठे सभी ने कहा है कि क्षेत्र के विकास में राशि की कमी हम कभी नहीं आने देंगे। यह मेरा पार्टी छोड़ने का मुख्य कारण रहा है। वहीं दूसरा कारण था कि मैं विधानसभा में जितनी मेहनत करता था वह किसी से छुपा नहीं था। जब मैं कांग्रेस में था तब सबसे ज्यादा भाजपा को गिराने का काम करता था। लेकिन जितना आदमी मेहनत करे उतना सम्मान तो मिलना चाहिए। कांग्रेस में सम्मान नहीं मिल पाया। हर पार्टी फार्म पर मैंने इस बात को उठाया है कि कांग्रेस पार्टी न्याय की बात तो करती है लेकिन सामाजिक न्याय नहीं करती है। सामाजिक भागीदारी नहीं बढ़ाती है। भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो देश में सामाजिक न्याय को बुलंद करने का काम कर पाती है।
हम सभी लोग धर्म का पालन करते हैं। सभी जानते हैं मैं भी पूजा पाठ करता हूं, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने राम मंदिर का विरोध किया। मंदिर बना है, हमने सभी को दिशा दी है। सभी जगह रामराज्य की कल्पना करता है। अभी हाल की बात करूं तो कांग्रेस के एक व्यक्ति ने चर्चा शुरू कर दी है विरासत टैक्स की। जिन लोगों ने हम पर लंबे समय तक राज किया वह देश से जा चुके हैं। लेकिन कांग्रेस फिर से टैक्स लाना चाहती है। मुझे बहुत कष्ट होता है कि कांग्रेस का स्त्रीलिंग सोच है। हमने इस विषय पर बहस की लेकिन उन्होंने नहीं सुनी। उनका सीधा निर्णय है कि आप अपनी बात रखोगे, अगर उन्हें पसंद नहीं आई तो आपको भी वह साफ कर देंगे।
मुझे शिव मंगल मानकर मेरे क्षेत्र की जनता जीत दर्ज करवाए। अगर मुझे 40 साल के राजनीतिक करियर में मुझसे कोई गलती हुई हो तो मैं आप सभी से हाथ जोड़कर क्षमा चाहता हूं। माफी चाहता हूं। मंच से जनता के सामने झुककर जनता को नमन किया। वहीं इसके बाद मुरैना महापौर शारदा सोलंकी ने कहा कि भाजपा का जो संकल्प पत्र है, उससे प्रभावित होकर में बीजेपी में शामिल हुई हूं। मैं बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेतृत्व का बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक