चंडीगढ़. कांग्रेस ने अपनी तीसरी लिस्ट में 4 और लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की. पार्टी ने चुनाव को बेहद गंभीरता से लेते हुए आक्रामक रुख अपना कर प्रदेश कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग को लुधियाना और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा को गुरदासपुर से मैदान में उतारा है. कांग्रेस अब तक 12 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है जबकि फिरोजपुर हलके को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है.


गिद्दड़बाहा से 3 बार के विधायक राजा वडिंग को कांग्रेस ने 3 बार के सांसद रहे रवनीत सिंह बिट्ट के खिलाफ लुधियाना से मैदान में उतारा है. बिट्टू चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए थे. वडिंग के मैदान में उतरने से लुधियाना लोकसभा हलके में लड़ाई दिलचस्प हो गई है.


डेरा बाबा नानक के विधायक और पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा को गुरदासपुर से अपना उम्मीदवार बनाया है. राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा वहां चुनाव खत्म होने के बाद अब बतौर उम्मीदवार गुरदासपुर की कमान संभालेंगे. श्री आनंदपुर साहिब से पूर्व मंत्री विजय इंदर सिंगला को मैदान में उतारा है. इस हलके में हिन्दू वोटों की संख्या अधिक है इसलिए कांग्रेस ने रणनीतिक फैसला लेते हुए हिन्दू चेहरे को मैदान में उतारा है.