Yogi Adityanath In West Bengal: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के तहत चुनाव प्रचार के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) सोमवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान सीएम योगी के निशाने पर टीएमसी (TMC) और सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) रहीं। पश्चिम बंगाल के बहरामपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि अगर पश्चिम बंगाल के दंगाई उत्तर प्रदेश में होते तो उन्हें उल्टा लटकाकर वो सबक सिखाते जिसे उनकी सात पीढ़ियां याद रखतीं।
सीएम योगी ने कहा कि आज बंगाल लहूलुहान और दिशाहीन क्यों हैं? जिसने देश को राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान दिया था, जिस बंगाल ने गर्व से हिंदू कहना सिखाया था उस बंगाल में आज हिंदू परंपरा और संस्कृति को रौंदने का प्रयास सत्ता के संरक्षण में कैसे हो रहा है? दंगााइयों के खिलाफ बंगाल सरकार ने कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है? अगर ये दंगाई यूपी में दंगा करते तो इनको उल्टा लटका करके ठीक कर देता और ऐसा हाल कर देता कि इनकी 7 पीढियां भूूल जाती की दंगा कैसे होता है।
CM नीतीश ने मुस्लिमों को चेतायाः बोले- मुसलमान याद रखें, अगर हमको खत्म कर देंगे तो…
सीएम योगी ने कहा कि संदेशखाली (Sandeshkhali) जैसी घटनाएं बंगाल में कैसे घटित हो रही हैं, यह प्रश्न बंगाल सरकार से पूछने आया हूं? आज का बंगाल सोनार बांग्ला नहीं है, जिसकी कल्पना स्वतंत्रता सेनानियों ने की थी। बंगाल को दंगों की आग में झोंकने का काम हो रहा है. बंगाल आज साजिश का शिकार हो चुका है।
‘यूपी में 7 सालों में नहीं हुआ कोई दंगा’
सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “कांग्रेस और टीएमसी एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं। दोनों बंगाल को लूटने के लिए एक हैं. बंगाल आज लहूलूहान है, आज से सात वर्ष पहले यूपी की भी यही स्थिती थी। आज यूपी में आप देखते होंगे कि पिछले सात वर्ष में कोई दंगा नहीं हुआ। यूपी में कोई कर्फ्यू नहीं लगा।थ आज बेटी और व्यापारी दोनों सुरक्षित हैं यूपी में।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक