रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में एक बाद सड़क हादसा हुआ है। राजगढ़ से इंदौर जा रही यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आधा दर्जन यात्री घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही घायलों का हाल जानने के लिए CSP समेत अधिकारी अस्पताल पहुंचे। घटना तिरला के समीप खरमपुर फाटे के पास की है।
दरअसल राजगढ़ से एक बस इंदौर की जा रही थी जिसमें 40 यात्री सफर कर रहे थे। इसी दौरान रास्ते में तेज रफ्तार बस बेकाबू हो गई और खेत में पलट गई। हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। ग्रामीणों की मदद से सवारियों को बाहर निकाला गया और पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से भोज जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
बड़ी खबरः ज्वेलर्स शोरूम में Income Tax की रेड, IT के एक दर्जन अधिकारियों ने दी दबिश, कार्रवाई जारी
अस्पताल के डॉक्टर वरुण शर्मा ने बताया कि बस पलटने के बाद एक शख्स की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उसे सीपीआर देने की कोशिश की गई लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। अन्य घायलों का इलाज जारी है। वहीं सीएसपी सहित तहसीलदार जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक