अमृतसर. अमृतसर में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें दिनदहाड़े एक महिला का धारदार वाले हथियार से हत्या का मामला सामने आया है। महिला घर में अकेले रहती थी। इस मामले पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर मामला दर्ज कर दिया है और छानबीन में लग गई हैं।
मौत की इस घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। लोग दहशत में आ गए हैं। मृत्तका की पहचान हरप्रीत कौर उर्फ रोजी निवासी हाउस नंबर-405 गोविंद नगर के तौर पर हुई है, उसकी उम्र 42 साल थी और वो अभी तक अविवाहित थी। जिस वक्त उसकी मौत हुई, उस समय भी वह घर में अकेली थी और घटना स्थल पर उसका भाई जब पहुंचा तो उसे मृतका के बॉडी के पास में कैंची पड़ी हुई दिखाई दी और ऐसा लगा कि तेज धार वाले सामान से उसकी हत्या की गई है। उसने तुरत पुलिस को इसकी सूचना दी।
जानकारी के अनुसार उसके पिता सुखबीर सिंह व माता दर्शन कौर की मृत्यु 10-12 वर्ष पहले हो गई थी। इसके बाद से वो घर में अकेली ही रहती आ रही थी और थोड़ी डिप्रेशन में भी थी। मृतका के भाई दिलबाग सिंह ने बताया कि वो उसे हर रोज शाम के सात बजे के लगभग हाल चाल पूछने मिलने जाता था, जब वो विगत दिवस शाम के सात बजे उसके घर गया तो पाया कि वो घर के बरामदे में खून से लथपथ फर्श पर पड़ी हुई थी। देखने पर पाया कि उसकी गर्दन के पीछे तेजधार हथियार से कई वार हुए थे। उसने बताया कि हरप्रीत कौर से शव के पास ही एक किरच भी पड़ी हुई थी। जानकारी मिलने पर तुरंत ही पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेसिक टीम व पुलिस ने मौके से कई सबूत भी जुटा लिए हैं। पुलिस इस मामले की जांच करने में जुट गई है।
- ठंड में मौसम में डाइजेशन सिस्टम हो जाता है कमजोर, तो इन चीजों का करें सेवन, मिलेगा आराम
- पुलिस और लूटेरों के बीच मुठभेड़, सहकारी समिति सचिव से की थी लूट, आरोपी के पैर में लगी गोली
- PM Modi Speech: संसद में पीएम मोदी के दिए स्पीच को प्रियंका ने कहा ‘बोरिंग’ तो अखिलेश यादव ने बताया ‘जुमलों का संकल्प’, जानिए क्या बोले बाकी विपक्षी नेता? Watch Video
- ‘कांग्रेस के वचन पत्र पर कौन करता है विश्वास’, मंत्री सिलावट बोले- हमने प्रदेश के विकास के लिए लिया कर्ज
- ‘SP बने तमाशबीन’, डॉ. गोविंद सिंह ने एसपी पर लगाए गंभीर आरोप, जानिए क्या है मामला…