Rajasthan Crime News: संगरिया. केंटर से 180 थैले चीनी की आड़ में अफीम तस्करी नेटवर्क के सप्लायर को पुलिस ने झारखंड से गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी धर्मपालसिंह ने बताया कि जितेन्द्र सिंह उर्फ जीतू बन्ना (35) पुत्र हनुमानसिंह राजपूत निवासी कोलिया पुलिस थाना डीडवाना जिला नागौर अफीम बेचने वाला मुख्य आपूर्ति कर्त्ता है.
उसे 2 किलो 140 ग्राम अफीम सहित पकड़े गए 3ए छोटी साहुवाला निवासी मदन बिश्नोई (38) पुत्र जगदीश व उसके साथी मटीली राठान निवासी ताराचंद (22) पुत्र पन्नालाल नायक की सूचना और निशानदेही पर पुलिस ने पकड़ा है. सोमवार को अदालत में उसे पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया है.
आरोपी से पूछताछ जारी है. उनके साथ टीम में एएसआई भूपसिंह व कांस्टेबल राजेंद्र थे. आरोपी झारखंड से अफीम तस्करी कर श्रीगंगानगर में आपूर्ति करने के लिए लाए थे. एसआई प्रमोदसिंह की टीम ने नाकाबंदी दौरान उन्हें ढाबां पुलिस चौकी समीप एक कैंटर में तस्करी करते हुए पकड़ा.
कैंटर में चीनी भरे 180 थैले थे. तलाशी लेने पर 2 किलो 140 ग्राम अफीम बरामद हुई. 18 अप्रैल को बेरा गांव में जीतु के हॉटेल पर बातचीत व फोनपे से रुपए डालने पर नब्बे हजार रुपए में अफीम खरीदी थी. इसे बेचकर दोनों ने अपने हिस्सा की रकम बांटनी थी. इसमें ट्रकों में कंडक्टरी करने वाले ताराचंद को दस हजार मिलने थे. लेकिन गंतव्य तक पहुंचने से पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Kitchen Tips: खाने का स्वाद बढ़ाने वाले करी पत्ते को इस तरह लंबे समय तक करें स्टोर, स्वाद और ताजगी दोनों रहेंगे बरकरार
- खंभे को स्कैन करें और पाएं समस्या से निजात : महाकुंभ मेले में की गई ये शानदार व्यवस्था, कुछ भी परेशानी होने पर सिर्फ करना है ये काम
- किसान की निर्मम हत्या: शराब पीकर दबंग बाप-बेटे ने लाठी-डंडों से पीटा, फिर गले में पैर रख सुला दी मौत की नींद
- 16 जनवरी को शहडोल में 7वीं इन्वेस्टर समिट: CM डॉ मोहन बोले- तीन लाख 75 हजार करोड़ के मिले हैं निवेश के प्रस्ताव, VC के जरिए उद्योगपतियों से किया संवाद
- Breaking News : कांग्रेस ने की जिलाध्यक्षों की घोषणा, जानिए किसे मिली जिम्मेदारी, देखें लिस्ट …