इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक ट्रैफिक जवान को नियमों का पालन करवाना भारी पड़ गया। एक तेज रफ़्तार ट्रक ने उसे रौंदने की कोशिश की है। जवान ने नियम तोड़ने वाले ट्रक को रोकने की कोशिश की लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी की रफ्तार तेज कर दी। पुलिसकर्मी फौरन हट गया और बाल-बाल बच गया। घटना के बाद जवान ने मोटरसाइकिल से वाहन का पीछा कर आरोपी ड्राइवर को पकड़ा। ट्रक को थाने में खड़ा करवाया गया है। साथ ही चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। 

MP BUS ACCIDENT: इंदौर जा रही यात्रियों से भरी बस पलटी, 1 की मौत, आधा दर्जन घायल

ट्रैफिक सिपाही कुणाल झानी ने बताया कि ट्रक गुरुद्वारा के पास से रॉन्ग साइड से आ रहा था। ड्राइवर को चौराहे से वाहन घुमाना था लेकिन वह गलत दिशा से ब्रिज के पास से निकल गया। हाल ही में वहां एक हादसा भी हुआ था। इस वजह से उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वह बगल से गाड़ी निकालकर चला गया। इसके बाद मैंने बाइक से उसका पीछा किया।

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का बड़ा बयान: पीसीसी चीफ पर कसा तंज, कहा- हो सकता है 7 मई तक जीतू पटवारी भी भाजपा में आ जाएं

ट्रैफिक जवान ने आगे कहा कि मैंने आगे वाले जवान को पॉइंट दिया और मोटरसाइकिल से उसके पीछे गया। यहां ट्रक ड्राइवर ने मुझे रौंदने की कोशिश की जिसका सीसीटीवी वीडियो भी कंट्रोल रूम में रिकॉर्ड है। घटना में मैं बाल-बाल बचा हूं। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने ट्रक रोक कर उसे थाने में खड़ा करवा लिया है और ड्राइवर को पकड़ लिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H