इस शहर में सनी लियोनी ने खोला रेस्टोरेंट
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी अब एक रेस्टोरेंट की मालकिन बन चुकी हैं।
सनी लियोनी ने यह रेस्टोरेंट यूपी के नोएडा शहर में लॉन्च किया है
सनी लियोनी ने अपने इस रेस्टोरेंट का नाम 'चिकालोका' (Chica loca) रखा है।
सनी ने खुद सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर अपने फैंस को यह खुशखबरी दी ।
सनी लियोनी का यह रेस्टोरेंट नोएडा के सेक्टर 129 में है।
रेस्टोरेंट का नाम चिका लोका है। जिसका मतलब हिंदी में होता है पागल लड़की