मध्य प्रदेश में तेज रफ्तार का कहर जारी है। राज्य में आज दो अलग-अलग जिलों में सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई है। मुरैना में छतरपुर से दिल्ली जा रही एक तेज रफ्तार बस ने नेशनल हाईवे में बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इंदौर जिले के देपालपुर में एक मोटरसाइकिल और कार में भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में पिता और पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई।
बस ने बाइक को मारी टक्कर
मनोज उपाध्याय, मुरैना। नेशनल हाईवे 44 में आज देर शाम बड़ा हादसा हो गया। छतरपुर से दिल्ली जा रही तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मार दी। अनियंत्रित होकर बस खाई में गिर गई। इस दौरान दो यात्री घायल हो गए। वहीं बाइक सवार की मौत हो गई। एक अन्य घायल को जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर किया गया है। अभी घायल और मृतकों की जानकारी स्पष्ट नहीं हुई है। घटना नेशनल हाईवे 44 सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एस आर डी कॉलेज के सामने की है।
कार और बाइक की टक्कर में पिता-पुत्र की मौत
यत्नेष सेन, देपालपुर (इंदौर)। इंदौर-देपालपुर के बीच आज एक मोटर साइकिल और कार में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में पिता और 7 साल के बेटे की मौत हो गई। वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मोटर साइकिल से परिवार मुरखेड़ा गांव जा रहा था।इस दौरान बडोलिहोज गांव के पास यह दुर्घटना हो गई। राहगीर सभी को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं महिला का इलाज जारी है। एक बालिका इस हादसे में बाल बाल बच गई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक