एक बार फिर दिल्ली में बम की धमकी दी गई है. द्वारका और नोएडा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल, मदर मैरी और संस्कृति स्कूल में बम की धमकी मिली है. इसके अलावा वसंत कुंज स्थित DPS और साकेत के एमिटी में भी बम की धमकी दी गई है. स्कूल को धमकी ईमेल के जरिए दी गई है. जिसके बाद दिल्ली पुलिस से लेकर स्कूल प्रशासन अलर्ट हो गया. फिलहाल बम निरोधक दस्ता भी मौके पर मौजूद है.
दिल्ली के चाचा नेहरू अस्पताल को मंगलवार सुबह मिले बम की धमकी वाले ई-मेल को अफवाह घोषित कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि एक अस्पताल कर्मी को पूर्वाह्न 10 बजे ईमेल प्राप्त हुआ, जिसके बाद ‘बम डिटेक्शन टीम’, दिल्ली दमकल सेवा का एक दल , बम निरोधक दस्ता और स्थानीय पुलिस तत्काल बच्चों के इस अस्पताल में पहुंची.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में तलाशी अभियान चलाया गया और धमकी को अफवाह घोषित किया गया. पुलिस के अनुसार, ईमेल भेजने वाले ने एक ही ईमेल को एक ही समय पर कई संस्थानों और सरकारी निकायों को भेजने का प्रयास किया. हालांकि, कुछ ईमेल आईडी गलत पाईं गयीं. अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ और अन्य एजेंसियों को सूचित कर दिया गया है और वे मामले की जांच कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि यह अज्ञात आरोपी की ओर से किया गया शरारती कृत्य प्रतीत होता है.