भोपाल। छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश का सबसे भरोसेमंद चैनल न्यूज 24 मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ (News 24 MP-CG) और लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) का सबसे प्रतिष्ठित कार्यक्रम 24 का रण (24 Ka Ran) आज राजधानी भोपाल (Bhopal) के नीलम पार्क, सुलतानिया रोड, जहांगीराबाद में शाम 4 बजे होगा।
इस कार्यक्रम में बीजेपी और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। लोकसभा क्षेत्र की जनता नेताओं से सवाल करेगी। वहीं राजनीति दलों के नेता जनता के सवालों को जवाब देगी।
भोपाल लोकसभा सीट में ये प्रत्याशी होंगे आमने-सामने
भोपाल लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने आलोक शर्मा को प्रत्याशी बनाया है। वहीं कांग्रेस ने अरुण कुमार श्रीवास्तव को चुनावी मैदान में उतारा है। इस सीट पर कुल 22 कैंडिडेट है। हालांकि मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच होगा।
कुल मतदाता
- कुल मतदाता – 23 लाख 28 हजार 59
- पुरुष मतदाता – 11 लाख 95 हजार 428
- महिला मतदाता – 11 लाख 32 हजार 454
- थर्ड जेंडर- 177
- 2019 की तुलना में इस बार 2.26 लाख अधिक वोटर्स हैं।
7 मई को होगी वोटिंग
एमपी में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 9 सीटों पर मतदान होगा। जिसमें भोपाल, विदिशा, राजगढ़, ग्वालियर, गुना, मुरैना, भिंड, सागर और बैतूल लोकसभा सीट शामिल हैं। इन सभी सीटों पर 7 मई को वोटिंग होगी। वहीं 4 जून को मतगणना होगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक