कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में कबाड़खाने में बीते 25 अप्रैल को हुए भीषण विस्फोट के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। जांच के दौरान पता चला कि ब्लास्ट वाले दिन कबाड़ गोदाम में भारी मात्रा में जिंदा बम मौजूद थे। शमीम कबाड़ी के पास जिंदा बमों की भारी भरकम खेप पहुंचती थी। बताया जा रहा है कि अगर विस्फोट वाले दिन जिंदा बमों में ब्लास्ट होता तो जबलपुर शहर का नमोनिशान तक मिट जाता।
मिली जानकारी के अनुसार कबाड़ गोदाम में मिले बमों को नष्ट किया गया। एनएसजी की निगरानी में रजा मेटल की बाउंड्री के अंदर ही इन्हें नष्ट करने का काम किया गया है। जमीन में गहरा गड्ढा खोदकर बमों की पहली खेप नष्ट की गई है। सैकड़ों बमों को नष्ट करना अभी बाकी है। बम के नष्टीकरण से पहले आज सुबह 4 बजे आसपास के घर खाली करा लिए गए थे। विस्फोट के खतरे से बचने के लिए घर खाली कराए गए थे। इस दौरान आसपास के 2 किलोमीटर के एरिया को टीम ने खाली कराया।
पंडिताई सीखने आए किशोरों को आचार्यों ने बनाया हवस का शिकार: कमरे में अकेले बुलाकर करते थे गंदा काम, एक पकड़ाया, दूसरा फरार
बता दें कि जबलपुर के खजरी-खिरिया बाईपास पर 25 अप्रैल को शमीम कबाड़ी के गोदाम में भीषण विस्फोट से दो लोगों की मौत हो गई थी। विस्फोट इतना भयंकर था कि गोदाम के शेड के परखच्चे उड़ गए। इतना ही नहीं बल्कि आसपास के 5 किलोमीटर के इलाके में लोगों ने भूकंप जैसा झटका महसूस किया था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक