कटघोरा (कोरबा)। मोदी जी ने झारखंड, बिहार, ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश उससे नक्सलवाद को पांच साल में समाप्त किया है. लेकिन छत्तीसगढ छूट गया था, क्योंकि यहां भूपेश कका की सरकार थी. मगर मैं कहता हूं कि मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाओ, दो साल में नक्सलवाद को मूल समेत उखाड़ कर फेंक देंगे. यह बात कटघोरा (कोरबा) में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कही. इसे भी पढ़ें : Chhattisgarh : इस दिन आ सकता है 10वीं-12वीं का रिजल्ट, माशिमं की तैयारी पूरी

कोरबा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय के पक्ष में प्रचार करने कटघोरा पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भूपेश कका की सरकार नक्सलवाद को बढावा देती रही. विष्णु देव की सरकार बनी, चार महीने में 95 लोगों को ढेर करने का काम कर दिया. 300 लोग अरेस्ट हुए. कई सरेंडर हुए.

अमित शाह ने कहा कि हमारे सुरक्षा बलों ने पराक्रम दिखाते हुए 29 नक्सलवादी मारे गए. कल भी 10 मारे गए, लेकिन भूपेश कका निर्लज्जता से फेक एनकाउंटर कहते हैं. भूपेश कका नक्सलियों ने भी स्वीकार कर लिया है कि हमारा बड़ा नुकसान हुआ है, लेकिन कांग्रेस वालों को शर्म नहीं आती है.

केंद्रीय गृह मंत्री ने मौजूद जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने (चुनाव) जीतने के लिए सालों से इस देश में आतंकवाद और नक्सलवाद का पोषण किया. अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. यहां आपने कमल फूल की सरकार बनाई है, ऊपर मोदी जी की कमल फूल की सरकार बनने वाली है. नक्सलवाद को जाना ही जाना है.

अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी 70 साल से राम जन्मभूमि के मसले को अटका रही थी, लटका कर रही थी, भटका रही थी. छत्तीसगढ़ वालों ने 11 में से नौ सीटें देकर मोदी जी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया. पांच ही साल में केस भी जीता, भूमिपूजन भी गया और 22 जनवरी को प्राणप्रतिष्ठा कर जय श्री राम भी कर दिया. 500 साल के बाद हम ऐसे भाग्यवान लोग हैं, जिनके जीवन में यह दिन आया कि हमने रामलला के कपाल पर सूर्य तिलक को देखा,

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को राम जन्मभूमि में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण भेजा गया, सोनिया को भी भेजा, राहुल बाबा को भी भेजा, खरगे साहब को भी भेजा. लेकिन मैं आश्चर्यचकित हो गया. क्या कोई रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को ठुकरा सकता है? दरअसल, कांग्रेस पार्टी ने माइनॉरिटी के डर से उनकी वोट बैंक के डर से उन्होंने रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को ठुकराया है.

शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का एक ही सूत्र है कि झूठ बोलो, जोर से बोलो, सार्वजनिक रूप से बोलो और बार-बार बोलो. मेरा एक फेक वीडियो बनाकर कांग्रेस के लोगों ने प्रसारित कर दिया. कांग्रेस कहती है कि मोदी जी को बहुमत मिलेगा तो वो आरक्षण हटा देंगे. 10 वर्षों से जनता के आशीर्वाद से श्री नरेन्द्र मोदी के पास बहुमत है लेकिन न आरक्षण हटाया गया है, न हटाया जाएगा. भाजपा ने बहुमत का उपयोग अनुच्छेज 370 हटाने, श्री राम जन्मभूमि पर मंदिर बनाने, नागरिकता संशोधन कानून लाने, तीन तलाक को हटाने के लिए किया है और अब छत्तीसगढ़ में भी बहुमत का उपयोग नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए किया जाएगा. जब तक भारतीय जनता पार्टी का एक भी सांसद भारत की संसद में है, एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण को न भाजपा हटाएगी और न कांग्रेस को हटाने देगी, ये मोदी की गारंटी है.

उन्होंने कहा, भाजपा सरकार ने जनजातियों और आदिवासियों के कल्याण के लिए ढ़ेर सारे काम किए हैं. कांग्रेस के कार्यकाल में आदिवासी कल्याण मंत्रालय, गृह मंत्रालय के अंतर्गत एक छोटे से जॉइंट सेक्रेट्ररी का कार्यालय था लेकिन जब श्रद्धेय अटल जी प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने अलग से आदिवासी कल्याण मंत्रालय बनाया, नेशनल कमेटी ऑफ शिड्यूल ट्राइब्स बनाया और नरेन्द्र मोदी ने 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने का कार्य किया. 55 वर्षों तक सत्ता में रहने वाली कांग्रेस पार्टी ने कभी भी किसी आदिवासी बेटे या बेटी को राष्ट्रपति नहीं बनाया, लेकिन मोदी ने ओडिशा के गरीब आदिवासी की बेटी बहन द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाकर आदिवासियों का सम्मान करने का कार्य किया है.

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का 2013-14 में आदिवासी कल्याण का बजट 28 हजार करोड़ था लेकिन प्रधानमंत्री ने इस बजट को 1 लाख 28 हजार करोड़ करने का कार्य किया है. भाजपा सरकार ने 700 से ज्यादा एकलव्य स्कूल खोले, डिस्ट्रिक्ट मिनरल फांउडेशन बनाए, 75 हजार करोड़ रुपए खदानों से आदिवासी कल्याण में खर्च किए और सिकल सेल एनीमिया समाप्त करने के लिए भाजपा आगे बढ़कर एक नया रिसर्च सेंटर बनाने जा रही है. भाजपा सरकार ने किसानों के लिए भी ढेर सारे काम किए हैं. विष्णु देव साय ने मुख्यमंत्री बनते ही सारा धान 3100 रूपए मीट्रिक टन के भाव से खरीद भी लिया और पुराने नुकसान की भी भरपाई कर दी. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 12 करोड़ किसानों को लाभ मिला है.

शाह ने कहा, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे कहते हैं कि नरेन्द्र मोदी जी आएंगे तो गरीबों का सत्यानाश होगा. खड़गे जी से पूछा जाना चाहिए कि 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालने से गरीबों का कल्याण हुआ कि नहीं? 80 करोड़ गरीबों को निःशुल्क राशन, 12 करोड़ माताओं को शौचालय, 4 करोड़ लोगों को घर, 14 करोड़ लोगों को नल से जल मिला, 7 करोड़ लोगों को 5 लाख तक का पूरे स्वास्थ्य का खर्चा मिला, ये फायदा है कि नहीं? खड़गे साहब, एक परिवार के लिए झूठ बोल रहे हैं. 4 जून को हारने के बाद ये ठीकरा खड़गे साहब के ऊपर ही फूटने वाला है। 4 जून को जैसे ही कांग्रेस हारेगी ये भाई-बहन तो सुरक्षित रहेंगे, लेकिन 80 वर्ष की आयु के खड़गे जी पर ही हार का ठीकरा फोड़ दिया जाएगा. शाह ने कोरबा की जनता से नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए कोरबा लोकसभा प्रत्याशी डॉ. सरोज पांडे को विजयी बनाने की अपील की.