अमृतसर : श्री गुरु रामदास जी अंतर्राष्ट्रीय एयपोर्ट ने बीते वित्तीय (वर्ष 2023-24) के दौरान 30 लाख यात्रियों की संख्या को पार करके एक नया रिकॉर्ड बनाया है. यह जानकारी फ्लाई इनिशिएिटव के + वैश्विक संयोजक समीप सिंह गुमटाला ने साझा की है.
गुमटाला के अनुसार, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा मार्च 2024 के लिए जारी नवीनतम आंकड़ों के विश्लेषण से पता चला है कि बीते वित्तीय वर्ष के दौरान अमृतसर हवाई अड्डे से 30,85,598 यात्रियों ने हवाई यात्रा की है. ये संख्या पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 22.6 फीसदी प्रतिशत अधिक है. इसमें 9,81,405 अंतर्राष्ट्रीय और 21,04,193 घरेलू यात्री शामिल हैं. यह आंकड़ा पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों की संख्या में 30 फीसदी और घरेल यात्रियों में 19.5 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है.
समीप सिंह के अनुसार हवाई यात्रियों की कुल संख्या के मामले में अमृतसर अब 25वें से 23वें स्थान पर आ गया है. एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा हर महीने जारी किए जाने वाले आंकड़ों में श्री गुरु रामदास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से कुल 40 अंतर्राष्ट्रीय और 95 घरेलू हवाई उड़ान भर रही है. अमृतसर हवाई अड्डा वर्तमान में दुबई, शारजाह, दोहा, रोम, मिलान, लंदन गैटविक, बर्मिंघम, सिंगापुर और कुआलालंपुर सहित 9 अंतर्राष्ट्रीय और 13 घरेलू हवाई अड्डों से जुड़ा हुआ है. यहां प्रतिदिन औसतन 10,000 से अधिक यात्री उड़ान भरते हैं.
- Rajgarh जिला अस्पताल में युवती की मौत का मामला: कलेक्टर से मिले विधायक, डॉक्टर के निलंबन की मांग
- लूट की रिपोर्ट लिखवाने वाला कांग्रेस नेता ही निकला लुटेरा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
- महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्ति के लिए समिति का गठन, IAS सोनमणि बोरा बनाए गए अध्यक्ष
- चांदी के कड़े के लिए काटे महिला के दोनों पैर, फिर दी दर्दनाक मौत, शव देखकर सिहर उठे लोग
- दुर्ग जिले का तीसरा Encounter, गुंडा अमित जोश ढेर : पुलिस ने 2005 में तपन सरकार के गुर्गे और 2010 में नक्सली दंपति का किया था एनकाउंटर