लुधियाना. घर से रूठकर भागी नाबालिगा से तीन लोगों ने काम दिलाने का झांसा देकर गैंगरेप किया. इन लोगों ने नाबालिगा को एक कमरे में रखा और 16 दिन तक उसे अपनी हवस का शिकार बनाते रहे. इसके बाद वह उसे हैबोवाल इलाके में उसके घर के निकट ही छोड़कर फरार हो गए.
हैबोवाल की पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की पहचान सुखबीर, सोनू और दीपक के रूप में हुई है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पीड़ित हैबोवाल के इलाके के रहने वाली है. 16 वर्षीय नाबालिगा किसी बात को लेकर 8 अप्रैल को परिवार से रूठकर घर से चली गई. पीड़ित का कहना है कि वह ढंडारी रेलवे स्टेशन पर मौजूद थी. तभी उसके पास एक युवक आया. उसने अपना नाम सुखबीर बताया. उसने उसे काम दिलाने की बात कही. वह उसकी बातों में आ गई और फिर उसके साथ चली गई. आरोपी उसे अपने साथ ढंडारी में एक कमरे में ले गया. वहां आरोपी के दो और दोस्त दीपक और सोनू भी आ गए. उन लोगों ने बारी-बारी से उससे रेप किया. पीड़ित का कहना है कि 16 दिन तक वह उसी रेप करते रहे. जब उसने घर जाने के लिए शोर मचाना शुरू किया तो आरोपी उसे हैबोवाल इलाके में छोड़कर फरार हो गए.
- Delhi: स्कूल के बाहर चाकूबाजी में 14 साल के छात्र की मौत, 7 संदिग्ध गिरफ्तार
- समाधान ऑनलाइन पर मुख्यमंत्री का बड़ा एक्शनः लापरवाह तीन अधिकारी-कर्मचारी निलंबित, एक की सेवा समाप्त, दो कर्मचारी की वेतनवृद्धि रुकी, आयुष्मान योजना में देरी पर 80 हजार अर्थदंड भी लगाया
- Student Hemlata Verma Missing From Raipur: बांके बिहारी के प्रेम में रायपुर से वृंदावन चली गई छात्रा… 25 दिनों तक पुलिस और परिजन होते रहे परेशान
- Rohit Sharma on Retirement: रोहित शर्मा ने कर दिया खुला ऐलान, टेस्ट से नहीं लेंगे संन्यास, बताया आराम चुना या गंभीर ने किया बाहर?
- प्रशांत किशोर का VIP आमरण अनशन, धरने के बीच इस 2 करोड़ की वैनिटी वैन में करते हैं नाश्ता और आराम…