चंडीगढ़. पंजाब के आईपीएस आफिसर एवं पूर्व एडीजीपी गुरिंदर सिंह ढिल्लों कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. पंजाब प्रभारी देवेंद्र यादव ने उनका पार्टी में स्वागत किया. इस मौके पर ढिल्लों की पत्नी और बेटे भी मौजूद थे. कयास लगाए जा रहे हैं कि ढिल्लों फिरोजपुर से कांग्रेस के उम्मीदावर हो सकते हैं.
1997 बैच के आईपीएस गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने हाल ही में वीआरएस के लिए अप्लाई किया था, जिसे पंजाब सरकार ने मंजूर कर लिया था. उस समय से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही वह राजनीति में कदम रखने वाले हैं. हालांकि, इस बात की पुष्टि उन्होंने खुद न करते हुए बस यह कहा था कि इस पर उनका परिवार फैसला करेगा. वीआरएस के 6 दिन बाद ही कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर के उन्होंने कयासों पर मुहर लगा दी.
कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने के बाद गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने कांग्रेस आलाकमान का स्वागत किया और कहा कि नेतृत्व की तरफ से जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, उसे वह शिद्दत से पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि इस फैसले में उनकी पत्नी ने काफी मदद की. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पंजाब पुलिस की ओर से उनकी ड्यूटी लगाई गई थी. इस दौरान वह फतेहगढ़ साहिब से जम्मू सिटी तक 330 किमी की यात्रा में उनके साथ रहे. यह उनके लिए अच्छा अनुभव था. इसके अलावा राहल गांधी जब दरबार साहिब आए थे उस समय भी ढिल्लों उनके साथ रहे. इस दौरान राहुल गांधी और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल को करीब से मिलने का मौका मिला.
- Rajgarh जिला अस्पताल में युवती की मौत का मामला: कलेक्टर से मिले विधायक, डॉक्टर के निलंबन की मांग
- लूट की रिपोर्ट लिखवाने वाला कांग्रेस नेता ही निकला लुटेरा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
- महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्ति के लिए समिति का गठन, IAS सोनमणि बोरा बनाए गए अध्यक्ष
- चांदी के कड़े के लिए काटे महिला के दोनों पैर, फिर दी दर्दनाक मौत, शव देखकर सिहर उठे लोग
- दुर्ग जिले का तीसरा Encounter, गुंडा अमित जोश ढेर : पुलिस ने 2005 में तपन सरकार के गुर्गे और 2010 में नक्सली दंपति का किया था एनकाउंटर