कुमार इंदर, जबलपुर। गर्मी की शुरुआत होते ही आगजनी के मामले सामने आने शुरू हो गए हैं। इसी बीच जबलपुर के महिंद्रा कार शो रूम के कबाड़ में भीषण आग लग गई। इस हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आगजनी के बाद आसमान में धुएं का गुबार उठने लगा। दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई है और आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। इस घटका एक वीडियो भी सामने आया है। घटना भेड़ाघाट थाना क्षेत्र स्थित स्टार ऑटो मोबाइल्स की है।
घर में आग लगाने का VIDEO: आरोपियों ने रात के वक्त मकान को किया स्वाहा, जान बचाकर भागा पीड़ित परिवार
आग की चपेट में आने से कई वाहन जल गए। मौके पर पहुंची दमकल की टीम आग बुझाने का प्रयास कर रही है। हालांकि आग कैसे लगी इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। आग बुझाने के बाद इस घटना की जांच की जाएगी और आग लगने के कारण का पता लगाया जाएगा।
दरअसल भेड़ाघाट बायपास के पास महिंद्रा कंपनी का कार शोरूम है। इसी से लगा हुआ कंपनी का वर्कशॉप भी है, जहां वाहनों की धुलाई से लेकर रिपेयरिंग और मरम्मत का काम किया जाता है। बुधवार की शाम को वर्कशॉप में आग भड़क उठी, जिससे शोरूम से लेकर वर्कशॉप में अफरा-तफरी मच गई। यह आग वर्कशॉप के पीछे स्थित खेत में लगी थी।
नरवाई में लगी आग ने धीरे-धीरे वर्कशॉप की ओर रुख किया और पलक झपकते ही कई गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। इस भीषण हादसे में दो दर्जन से भी ज्यादा गाड़ियों के जलने का अनुमान लगाया जा रहा है। आग इतनी भयानक थी कि वर्कशॉप और शोरूम के कर्मचारियों ने अपने स्तर पर इसे बुझाने का प्रयास किया लेकिन इसमें वे नाकाम रहे।
हादसे की सूचना फौरन जबलपुर के फायर ब्रिगेड के अमले को दी गई। मौके पर पहुंचे फायर अमले ने आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया।
बता दें कि मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी की शुरुआत होने के साथ ही अलग-अलग जिलों से आगजनी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। हाल ही में इंदौर के एक रेस्टोरेंट में भीषण आग लगी थी। वहीं ग्वालियर में भी एक थाने के परिसर में खड़ी चार पहिया और दो पहिया वाहनों में आग लग गई थी। इस हादसे में कई गाड़ियां जलकर खाक हो गई थी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक