दोस्त नहीं मिलने से परेशान है ये करोड़पति लड़की
पैसों से खुशियां नहीं खरीदी जा सकती, ये कहावत तो सब ने सुनी है
लेकिन इस अरबपति लड़की की कहानी सुन आप इस कहावत पर यकीन करने लगेंगे
हम बात कर रहें हैं अमेरिका की रहने वाली इसाबेला बैरेट की जो 10 साल की उम्र में करोड़पति बन गई थीं
आज इसाबेला के पास अरबों रुपए हैं, आलीशान बंगला, गाड़ी सबकुछ है
लेकिन इस अरबपति लड़की को इस बात का मलाल है कि उसे दोस्त नहीं मिल रहे हैं
जो दोस्त थे, वो इसाबेला की लाइफस्टाइल देख कर साथ छोड़ रहे हैं, तो कुछ दोस्त उनसे जलते भी हैं
इसाबेला तमाम कंपनियों के लिए मॉडलिंग करती हैं खुद की भी कई कंपनी है, ग्लिट्ज़ी गर्ल नामक ज्वैलरी कंपनी की वे मालिक हैं
इसाबेला अमेरिका में सबसे कम उम्र की सेल्फ मेड मिलेनियर हैं
इसाबेला कहती हैं कि, मेरी अमीरी की वजह से सच्ची दोस्ती पाना मुश्किल हो गया है