कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में बीते दिनों किराना दुकान संचालक आमिर खान की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी नौकर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने बताया कि दुकान संचालक उसे खाने के लिए कम खाना देता था और उसे बंधवा मजूदर बनाने की फिराक में था। इस वजह से उसने उसकी हत्या कर दी। यह मामला देहात थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, ग्वालियर-शिवपुरी हाईवे पर 17-18 अप्रैल की देर रात मोहना गांव में रहने वाले आमिर खान की दुकान के अंदर हत्या कर दी गई थी। हत्या के 7 दिन पहले ही उसने हाईवे पर किराना दुकान और वाशिंग सेंटर खोला था। आमिर ने शिवपुरी जिले के ग्राम अकाझिरी के रहने वाले वीरन आदिवासी को दुकान पर नौकर बनाकर रखा हुआ था। आमिर और उसके दोस्त इमरान ने उसे काम पर रखा था।

वारदात के दो दिन पहले आमिर और इमरान ने उसे डरा धमकाकर काम कराया था और उसे खाने के लिए कम खाना भी देते थे। वो दोनों उसे बंधवा मजदूर बनाकर रखने की बात कर रहे थे। यह बात सुनकर वह घबरा गया। आमिर उस रात दुकान पर सोया था, मौका फायदा उठाकर उसने उस पर सब्बल से हमला कर दिया और उसकी मौके पर ही मौत हाे गई और वह फरार हो गया।

पुलिस को उसकी लाश दुकान में औंधे मुंह पड़ी मिली थी और खून से सना सब्बल मिला था। इस मामले में पुलिस मर्ग कायम कर आरोपी की सरगर्मी से तलाश में शुरू कर दी। बताया गया कि आरोपी 12 दिनों तक कस्बे में ही रहा और ककड़ी बेचता रहा। जब वह घर आया तो पुलिस ने उसे धर दबोचा। फिलहाल, पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H