इस शहर में बना दुनिया का सबसे ऊंचा जैन मंदिर
1000 करोड़ की लागत से 17 सालों में बनकर हुआ तैयार
दमोह के कुण्डलपुर में बना जैन मंदिर करीब 17 सालों बाद आखिरकार बनकर तैयार हो गया है.
मंदिर के सामने 1008 मूर्तियां स्थापित होना बाकी है.
त्रिकाल चौबीसी, वर्तमान चौबीसी, पूर्व चौबीसी और भविष्य चौबीसी में मूर्तियां स्थापित की जा रही हैं.
पद्मासन में 724 मूर्तियों के साथ पत्थरों पर 220 मूर्तियां उकेरी गई हैं.
इस जैन मंदिर का डिजाइन सोमपुरा बंधुओं ने तैयार किया है. बड़े बाबा भगवान आदिनाथ का यह मंदिर बेहद ही सुंदर है.
जैन मंदिर के मुख्य शिखर की करीब ऊंचाई 180 फीट है. गर्भगृह 67 फीट और गुड मंडप 99 फीट ऊंचा है.