पटियाला : पटियाला जिले के गांव मुड़खेरा में एक दुखद घटना हुई है। यहां 14 साल की बच्ची का अपहरण करने का मामला सामने आया है। अपहरण के बाद इसे बड़े ही दबाव के साथ शादी भी करने आप मजबूर किया गया।
खबर के अनुसार 24 अप्रैल को साइकिल पर स्कूल जा रही 14 वर्षीय लड़की हुसनप्रीत कौर को कुछ लोगों ने अगवा कर लिया। इसके बाद उसे आगे 20 हजार रुपये में बेच दिया गया। यहीं नहीं पैसों के लालच के लिए लड़की की एक 25 साल के युवक से शादी करवा दी गई पर जब परिवार को पता चला कि उनकी बेटी का अपहरण हुआ है तो परिवार ने इसकी शिकायत बख्शीवाल थाना में करवाई।
पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद कई लोगों से पूछताछ की और इसके साथ ही लोगों के घरों की तलाशी भी ली गई।
आज 5 दिनों बाद लड़की को एक घर से बरामद कर लिया गया है। इस अपहरण और शादी के मामले में 2 महिलाएं और एक पिता-पुत्र भी शामिल है। उन्हें पुलिस ने काबू कर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ धारा पिता-पुत्र आई.पी.सी. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
- Railway Line Expansion: रेल लाइन विस्तार के लिए हटाया जाएगा अतिक्रमण, शहर में लगा कर्फ्यू…
- शादी के 5 साल बाद मां बनी Ruhi Chaturvedi, बेटी को दिया जन्म …
- सालासर प्लांट की मनमानी : एक झटके में 40 कर्मचारी हुए बेरोजगार, अब नई भर्ती का विज्ञापन जारी
- ILT20 के पहले मैच में एमआई एमिरेट्स और दुबई कैपिटल्स की होगी भिड़ंत, जानिए लीग का पूरा शेड्यूल, स्क्वॉड और ब्रॉडकास्ट समेत सभी जरूरी डिटेल्स
- मलबे में ‘जिंदगी’ की तलाशः निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन का लेटर गिरने से 20 मजूदर दबे, 11 को निकाला गया बाहर, रेस्क्यू कार्य जारी