Nokia ने तीन और 4G फीचर फोन लॉन्च कर दिए हैं. नोकिया के ये फीचर फोन क्लाउड ऐप्स के साथ आते हैं. साथ ही, इन की-पैड वाले फोन पर यूजर्स वीडियो भी देश सकते हैं. नोकिया के ये फीचर फोन YouTube Shorts को सपोर्ट करते हैं. नोकिया ने अपने फीचर फोन की लीगेसी को आगे बढ़ाते हुए इन फीचर फोन को बाजार में उतारा है. नोकिया के ये 4G फीचर फोन Nokia 215, Nokia 225 और Nokia 235 के नाम से आए हैं. आइए, जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में…

Nokia 215 4G, 225 4G, 235 4G के कीमत
कंपनी ने इन फीचर फोन्स को यूरोप में पेश किया है. Nokia 215 4G की कीमत $63 (लगभग 5,000 रुपये), Nokia 225 4G की कीमत $74 (लगभग 6,000 रुपये), और Nokia 235 4G की कीमत $84 (लगभग 7,000 रुपये) है. इसके बाद ये फोन भारत जैसे मार्केट्स में भी लॉन्च होने की बात कही गई है.

नए नोकिया फोन्स के स्पेसिफिकेशन्स?
नोकिया के तीनों फोन्स में लगभग एक जैसे फीचर्स हैं. नोकिया 215 में 2.8 इंच का डिस्प्ले, नोकिया 225 में 2.4 इंच का डिस्प्ले और नोकिया 235 में 2.8 इंच का डिस्प्ले मिलता है. सभी स्क्रीन QVGA रेज्लोयूशन के साथ आती है. ये हैंडसेट Unisoc T107 प्रोसेसर को सपोर्ट करता है.

नोकिया फीचर फोन्स ए30 प्लस सॉफ्टवेयर पर काम करते हैं. इनमें एमपी3 प्लेयर और एफएफ रेडियो भी हैं. नोकिया 215 में कैमरा नहीं दिया गया है. वहीं, नोकिया 225 में वीजीए और नोकिया 235 में 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. साथ ही रियर टॉर्च मिलता है. अन्य दोनों हैंडसेट में रियर एलईडी फ्लैश है.

कनेक्टिविटी की बात करें तो नोकिया के नए फीचर फोन्स में ब्लूटूथ 5.0, 3.5एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है. साथ ही 64 जीबीरैम और 120 एमबी का स्टोरेज है. मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इनमें 1450 एमएएच की बैटरी है.