IPL 2024:  पंजाब ने चेन्नई को सात विकेट से हराया, प्लेऑफ की रेस में फंस गई CSK

पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपरकिंग्स को हरा दिया है.

पंजाब की टीम ने सीएसके को उसके घर चेन्नई में 7 विकेट से हराया.

इस जीत के साथ ही पंजाब किंग्स ने आईपीएल प्लेऑफ की रेस को और दिलचस्प बना दिया है.

पंजाब किंग्स इस जीत से पॉइंट टेबल में गुजरात टाइटंस को पीछे छोड़ छठे स्थान पर पहुंच गई है.

उसके 10 मैचों से 8 अंक हो गए हैं. यानी वह प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है.

चेन्नई के लिए यह हार दर्द देने वाली रही. हालांकि, इस हार के बाद भी पॉइंट टेबल में वह चौथे नंबर पर ही है. लेकिन पहले वह 9 मैच में 5 जीत-4 हार के साथ चौथे नंबर पर थी.