यत्नेश सेन, देपालपुर (इंदौर)। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने के कारण आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसे में असमय लोगों की मौतें भी हो रही है। ताजा मामला इंदौर जिले के देपालपुर का है जहां सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। दोनों मृतक दिगम्बर जैन मंदिर के मैनेजर के बेटे और भतीजे बताए गए है।

जानकारी के अनुसार हादसा देपालपुर इंदौर मुख्य मार्ग में बाड़ोली हौज गांव की है, जहां तेज रफ्तार मारुति इक्को कार अनियंत्रित होकर सड़क से 200 मीटर नीचे उतर गई। इस हादसे में कार सवार दो युवकों में से एक मौके पर और दूसरे ने इंदौर उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। घटना में दिगम्बर जैन मारवाड़ी मन्दिर इंदौर के मैनेजर नवीन जैन के पुत्र यश जैन और बनेड़िया मन्दिर के मैनेजर सन्दीप जैन के भतीजे सुभाष जैन के बेटे मोहित जैन है। घटना आधी रात के दरमियान की बताई जा रही है। दोनों युवक मारुति ईको कार में सवार होकर कहीं जा रहे थे इसी दौरान यह घटना हुई। कार मुख्य मार्ग से 200 मीटर दूर जाकर कर खेत में जा गिरी। हादसे में कार के परख्च्चे उड़ गए। देपालपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

शिक्षक भर्ती में आरक्षण मामले की सुनवाईः हाईकोर्ट ने राज्य शासन, लोक शिक्षण संचालनालय को जारी किया नोटिस

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H